मलमास खत्म होते ही उमड़ पड़ा कांवड़ियों का हुजूम

मुंगेर : मलमास के खत्म होते ही मुंगेर कच्ची कांवड़िया पथ पर कांवडियों का बाबा धाम जाने को लेकर हुजूम उमड़ पड़ा। पटना के कंकड़बाग से आए 140 कांवडियों का जत्था 108 फीट लंबा आकर्षक सजावट वाला कांवड़ ले बाबाधाम जाते दिखे। जो कांवड़िया पथ में लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना है।

मलमास के खत्म होते ही सावन के दूसरे फेज में एक बार फिर बाबा धाम जाने वाले कांवड़ियों का सैलाब कांवड़िया पथ पर उमड़ पड़ा है। कई कांवड़िया अनोखे ढंग के कांवड़ ले जाते दिख रहे है। उसी में से पटना के कंकड़ बाग से आए 140 कांवड़िया का जत्था के द्वारा ले जाए जा रहे 108 फीट लंबा कांवड़ लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। 108 फीट लंबा कांवड़ को काफी ही अच्छे ढंग से देवी देवताओं की। चित्र और रंग बिरेगे सजावट के सामानों से सजाया गया है।

वहीं जत्था के अंबिका यादव और राजेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2012 से ही इनका जत्था इस तरह के कांवड़ को लेकर बाबा धाम जाते रहे है। इस बार में 108 फीट लंबा कांवड़ वो ले के जा रहे है। साथ ही बताया कि वो तीन से चार दिन में बाबाधाम पहुंच बाबा को जल अर्पित कर देते है। इस तरह के कांवड़ ले जाने का एक ही मकसद है की सभी साथ में मिल जुल कर बाबाधाम जाएं। जिससे लोगों के आपसी भाई चारा में एक और ऊर्जा मिले।

अम्रितेश सिन्हा की रिपोर्ट

Share with family and friends: