गोपालगंज: अक्सर हम देखते हैं कि जब किसी की मौत हो जाती है तो परिवार समेत जानने वाले लोगों में शोक का माहौल रहता है। एक अजीबोगरीब मामला गोपालगंज से सामने आया है जहां एक शवयात्रा में ऑर्केस्ट्रा और नर्तकियों को बुलाया गया। शवयात्रा में नाच गाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।मामला गोपालगंज के बैकुंठपुर के पहाड़पुर की है।
बताया जा रहा है कि पहाड़पुर के शैलेश सिंह की 75 वर्षीया मां की बीती सोमवार की रात निधन हो गई थी। निधन के बाद मंगलवार को उनका शवयात्रा निकाली गई। शवयात्रा में उन्होंने ऑर्केस्ट्रा और नर्तकियों को भी बुलाया था। गानों और डांस के साथ शवयात्रा सत्तर घाट के गंडक नदी के समीप ले जाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ।
शवयात्रा का में ऑर्केस्ट्रा और नाच का मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत की तो कुछ लोगों ने मातृत्व प्रेम बताया। मामले में मृतिका के बेटे शैलेश सिंह ने कहा कि मैं अपनी मां से बहुत प्यार करता हूं। मुझे मेरी माँ की मौत की खुशी भी है और गम भी। इसी वजह से मैंने अपनी माँ के अंतिम संस्कार में ऑर्केस्ट्रा का प्रबंध किया।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- CM के निर्देश पर अधिकारियों ने दरभंगा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया एरियल सर्वे
गोपालगंज से सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Orchestra Orchestra Orchestra
Orchestra