बैठक के बीच से CM से मिलने गए सम्राट, पूछने पर भड़के..

CM

पटना: बिहार में भाजपा प्रदेश की कोर कमिटी की बैठक की गई। बैठक में भाजपा के बिहार प्रभार विनोद तावड़े भी बैठक में शामिल रहे। बैठक के बीच में ही अचानक सीएम नीतीश का फोन आने के बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के चले जाने के सवाल पर सम्राट ने कहा कि अब आप लोग मिलने पर रोक लगा दीजियेगा क्या? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और हम संगठन की बात को लेकर वहां गए थे।

सम्राट चौधरी ने बिहार भाजपा की बैठक को लेकर कहा कि भाजपा ने बिहार और केंद्र में सरकार बनाई, अब जनता के बीच जाना है। जनता से जुड़े मुद्दों पर काम करना है, इसको लेकर हमने पार्टी के नेताओं और मंत्रियों से बात चीत की। हमने चर्चा किया है कि राज्य में करीब 12 लाख लोगों को नौकरी देना है और करीब 11 लाख लोगों को सीधे रोजगार देना है। हमने तय किया है कि गांवों में युवाओं के लिए युवा क्लब बनाएंगे ताकि युवा खेल सकें।

नीतीश कुमार के नेतृत्व में आने वाले समय में कई एयरपोर्ट का निर्माण करना है। बिहार में एक्सप्रेस वे बनाना है जो कि प्रधानमंत्री का भी संकल्प है। बैठक में चर्चा की गई कि किस तरह से बिहार की जनता के कल्याण के लिए काम किया जाए। सम्राट चौधरी ने कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव के पहले जनता के बचे काम को पूर्ण करना है।

यह भी पढ़ें- Moinul Haq Stadium बनेगा विश्व स्तरीय, करीब इतनी आएगी लागत

https://youtube.com/22scope

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

CM CM CM CM

CM

Share with family and friends: