किन्नरों ने दीपावली पर मांगा बख्शीश तो मिली लाठी

दुकानदार ने किन्नरों को मारकर किया घायल

झरिया (धनबाद) : दीपावली का त्योहार को लेकर झरिया बाजार में एक किन्नर की टोली पहुंची.

वह दुकानदारों को आशीर्वाद दे रही थी. कई दुकानदार उन्हें दीपावली को लेकर पैसा भी दे रहे थे.

इसी बीच किन्नरों की टोली एक कपड़े की दुकान पहुंची.

कपड़े की दुकान पहुंचते ही वहां मौजूद लोगों को आशीर्वाद देने लगी.

इसी दौरान दुकान में मौजूद कुछ युवकों ने किन्नरों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे.

गांधी रोड के समीप युवकों ने किया हमला

मारपीट होता देख किसी तरह आसपास के लोगों ने मामला शांत करा दिया. और किन्नर आगे चली गई. इसके बावजूद उक्त दुकानदार ने अपने अन्य साथी को बुलाकर उक्त किन्नर को खोजने लगे. उक्त युवकों ने अपने हाथों में डंडा लिया हुआ था. गांधी रोड के समीप युवकों को उक्त किन्नर दिखा. उसके बाद युवकों ने किन्नरों पर हमला कर दिया. किन्नर किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग कर झरिया थाना पहुंची.

पुलिस को दी घटना की जानकारी

चोटिल खुशबू नामक किन्नर ने पुलिस को बताया कि गांधी रोड के समीप मो. सराफत के दुकान में दीपावली की बधाई देने पहुंची तो उसका दोनों पुत्र मारपीट करने लगा. किसी तरह वहां से भाग गई. कुछ देर बाद उक्त युवक अपने अन्य साथी के साथ मेरा पीछा करते हुए पहुंचा और डंडा से हमला कर दिया. जानकारी मिलते ही किन्नर समाज के अन्य किन्नर झरिया थाना पहुंची.

पुलिस ने आरोपी युवक को नहीं पकड़ा

मौजूद किन्नरों ने कहां कि घटना के दो घंटे बीत जाने के बाद भी झरिया पुलिस ने अभी तक युवक को नही पकड़ पाई है. झरिया थानेदार पंकज कुमार झा ने बताया कि शिकायत मिली है. मामले की जांच कर रहे हैं. न्याय को लेकर भारी संख्या में किन्नर समाज के लोग झरिया थाना पहुंचे.

रिपोर्ट: सचिन सिंह

हवा हवाई है गुजरात मॉडल, इन 17 वर्षों में सीएम नीतीश ने बदल दिया बिहार

Share with family and friends: