रोहतास : प्रदेश के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह सासाराम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कृषि बिल वापस लिए जाने पर कहा कि यह लोकतंत्र की खूबसूरती है. सरकार जनता के हित में लगातार फैसले लेती है, लेकिन कुछ लोगों को लगता है कि यह फैसला उचित नहीं है, तो जनता की मांग पर सरकार अपने फैसले को वापस भी लेती है. इसमें बैकफुट पर आने जैसी कोई बात नहीं है.
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले एक साल से अधिक समय से किसानों को समझाने की कोशिश की जा रही कि यह कानून किसानों के हित में है, लेकिन कुछ लोग मानने को तैयार नहीं है.
रिपोर्ट : शक्ति
बिहार के कृषि मंत्री ने DAP को लेकर की चर्चा, खपत से कम मिल रहा खाद