Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

प्रेमी युगल ने मालिक को दिया धोखा, फिर करने लगा नशा, प्रेमिका के सामने कर ली खुदखुशी

पटना सिटी : पटना सिटी के अगमकुआं थाना इलाके में दो जाति के प्रेमी युगल भाग कर पटना आए और यहां लिविंग रिलेशन में रहने लगे। प्रेमी नशा का आदि पटना में ही हो गया। नशे को लेकर प्रेमी युगल में हमेशा झड़प होती रहती थी। प्रेमी ने गुस्से में आकर फांसी लगा लिया। साथ ही प्रेमी युगल ने मकान मालिक को भाई बहन का रिश्ता बताकर उनके घर में रहने लगे। प्रेमिका ने बताया कि शराब नहीं पीते थे कुछ अलग तरह की नशा करते थे जिसके लिए लगातार मना करती थी। आज सुबह इसी बात को लेकर हम दोनों में झगड़ा हुआ। मेरे प्रेमी ने कहा कि ठीक है तुमको पिता के यहां भेज देता हूं मैं जाने से इंकार कर दी। जिसके बाद वो रूम में आए और पंखा में गमछी बांधकर लटक गए। थोड़ी देर बाद जब में रूम में आई तो देखा कि फांसी लगा लिए हैं।

यह भी पढ़े : मोबाइल लूटने वाले गोरोह हुए सक्रिय, मोटरसाइकिल सवार ने समाजसेवी का ले उड़े फोन

यह भी देखें :

उमेश चौबे की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...