पाकुड़ः झारखंड मजदूर कल्याण संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सह कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेश रंजन पाकुड़ परिसदन पहुंचे. जहां उन्होंने जिले मे कार्यरत झारखंड मजदूर कल्याण संघ के कार्यकर्त्ता के साथ बैठक की. इस दौरान सभी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. राजेश रंजन ने कहा कि यह कोई राजनीतिक संगठन नहीं है. यह संगठन सिर्फ मजदूर के लिए है. मजदूर के हक और अधिकार के लिए यह संगठन लगातार कार्य कर रही है.
मजदूर कई तरह की योजनाओं के लाभ से रह जाते हैं वंचित
राजेश रंजन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मजदूरों के लिए कई तरह के योजनाएं बनाई है. लेकिन जानकारी का अभाव से सुदूरवर्ती इलाका में रहने वाले मजदूर कई तरह की योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं. ऐसे में झारखंड मजदूर कल्याण संघ के माध्यम से सुदूरवर्ती इलाके में रहने वाले मजदूर को सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं का लाभ पहुंचाई जाएगी. मौके पर झारखंड मजदूर कल्याण संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष मनोहर सिंह, केंद्रीय सचिव रामप्रीत शर्मा, बिमल ठाकुर, मिथुन ठाकुर, राजेश ठाकुर, कलामुल अंसारी, सादिक अंसारी, लखिया खातून, जूलियस पहाड़िया, आदि मौजूद रहे.