बिचौलिये ने पैसे लेकर बनाए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड बनाने पहुंचे तब फर्जी होने का पता चला

पाकुड़: जिले में लगातार बिचौलिये द्वारा पैसे लेकर गलत तरीके से जन्म प्रमाण पत्र बनाने का मामला सामने आ रहा है. ताजा मामला जिले के पाकुड़िया का है. जहां खुलासा तब हुआ जब निर्गत जन्म प्रमाण पत्र के साथ कुछ लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए पाकुड़िया ब्लॉक पहुंचे थे. संदेह होने पर आधार कार्ड बना रहे व्यक्ति ने प्रमाण पत्र फर्जी बताते हुए वापस भेज दिया.

आधार कार्ड बनाने पहुंचे तब फर्जी होने का पता चला

राधानगर निवासी बिटीमय किस्कू, बाबुदाहा निवासी ममता देवी, चौकीशाल निवासी भोगना देहरी सहित अन्य अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र लेकर आधार कार्ड बनवाने पहुंचे थे. प्रमाण पत्र पर शंका जाहिर करते हुए प्रमाण पत्र को गलत बताया. आधार कार्ड बनाने से इनकार कर दिया.

प्रमाण पत्र पर सदर अस्पताल पाकुड़ का मुहर है अंकित

महिलाओं का कहना था कि एक व्यक्ति घर पहुंच कर प्रमाण पत्र बना देने की बात कह पैसे लिए और प्रमाण पत्र बनवा कर भी दिया. जो प्रमाण पत्र निर्गत हुआ है. इन सभी प्रमाण पत्र पर सदर अस्पताल पाकुड़ का मुहर अंकित है. वहीं सदर अस्पताल में जांच कराई गयी तो पता चला की इन प्रमाण पत्र को सदर अस्पताल से निर्गत नहीं कराई गई है.

Share with family and friends: