पश्चिम चंपारण: पश्चिम चंपारण में सोमवार को पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री रेणु देवी ने कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने मछली हाट बाजार, एक लाख लीटर की क्षमता वाला दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र, बेतिया अनुमंडलीय पशुपालन अस्पताल का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने दर्जनों मत्स्य पालकों के बीच किट का भी वितरण किया।
कार्यक्रम के दौरान पश्चिम चंपारण के सांसद सांसद संजय जायसवाल, नौतन व चनपटिया विधायक और पशुपालन व मत्स्य विभाग के अपर मुख्य सचिव एन विजयलक्ष्मी के साथ साथ दर्जनो की संख्या मे लाभुक के साथ अन्य लग उपस्थित रहे। इस मौके पर सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा कि आज एनडीए की सरकार में हर जगह विकास हो रहा है। आज बेतिया मे मछली बाजार, दुग्ध प्रसंस्करण केन्द्र, अनुमंडलीय पशुपालन अस्पताल का शिलान्यास किया गया है। साथ ही मंत्री ने मछली किट का भी वितरण किया।
यह भी पढ़ें – तेजस्वी के खैनी चूना वाले बयान पर भाजपा ने भी रगड़ दिया, कहा….
वहीं इस मौके पर पशुपालन व मत्स्य मंत्री रेणू देवी ने कहा कि बेतिया मे सुधार का 1 लाख लीटर क्षमता वाला दुग्ध प्रसंस्करण संयत्र से 300 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार व 1000 से अधिक अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे। मंत्री रेणू देवी ने कहा कि राज्य मे 2024-25 मे मत्स्य उत्पादन 959 लाख मीट्रिक टन हुआ जिसमे पश्चिम चम्पारण मे 3850 हजार मीट्रिक टन मत्स्य उत्पादन हुआ है।
बिहार राज्य देश मे मीठे पानी का मछली उत्पादन मे चौथे स्थान पर है। 2025 मे ही बिहार मे चुनाव होने जा रहा है अत: एक बार फिर से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी के जीत दिलाइये ताकी विकास और तेजी से हो सके। वही पशुपालन व मत्स्य विभाग के अपर मुख्य सचिव एन विजयलक्ष्मी ने कहा कि आज सरकार हर तरह से लाभार्थियो को सुविधा दे रही है आज जिन्हे भी अनुदान का चेक मिला है उसका सदुपयोग करे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- शराब के पैसे नहीं लौटाया तो बदमाश उठाने लगे बच्ची को, विरोध करने पर कर दी महिला की…
पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट