खड़ा था खाली Pickup, पुलिस वालो ने लगाया थोड़ा दम तो खुली रह गई आंखें

Pickup

पटना: बिहार में वर्ष 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है लेकिन पूर्ण शराबबंदी को प्रभावी रूप से लागू करवाने के लिए प्रशासन जितने भी नुस्खे आजमाता है तस्कर उससे एक कदम आगे बढ़ कर तस्करी के तरीके ईजाद कर लेते हैं। शनिवार को राजधानी पटना में कुछ ऐसा ही दिखा जब पटना में मद्य निषेध विभाग की टीम ने पटना के मरीन ड्राइव पर एक पिकअप में करीब 900 टेट्रा पैक शराब जब्त किया।

पिकअप में शराब देख कर पुलिस भी भौचक रह गई क्योंकि साधारण तरीके से पिकअप को देखने पर वह खाली दिख रहा था। हालांकि पुलिस की कार्रवाई के दौरान पिकअप का चालक भागने में सफल रहा लेकिन पुलिस ने पिकअप समेत शराब जब्त कर लिया है और पिअकप के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच में जुट गई है।

लोडिंग एरिया के नीचे बना था तहखाना

दरअसल मरीन ड्राइव पर अक्सर घूमने वाले लोगों की भीड़ देखी जाती है और उनके वाहनों की कतार भी लगी रहती है। इस बीच मरीन ड्राइव पर एक पिकअप वाहन खड़ा देख पुलिस वाले ने जब देखा तो पूरा पिकअप खाली था। इसी दौरान पुलिस को पिकअप के एक तरफ कुछ देख कर कुछ शक हुआ जिसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों के साथ पिकअप के डाला पर जोर लगा कर उठाना चाहा तो पिकअप का एक हिस्सा खुल गया।

पिकअप का हिस्सा खुलते ही उड़े होश

पिकअप को जब पुलिसकर्मियों ने जोर दे कर हिलाया और तहखाना का पता चला तो देख कर पुलिसवालों के होश उड़ गए। दरअसल पिकअप के लोडिंग एरिया के निच तहखाना बना कर करीब 920 टेट्रा पैक शराब रखा हुआ था। जब्त शराब की बाजार मूल्य करीब सवा लाख रूपये आंकी जा रही है। हालांकि इस दौरान पिकअप का चालक मौके से भागने में सफल रहा। फ़िलहाल पुलिस पिकअप के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- Traffic Rules का अगर आप करते हैं बार बार उल्लंघन तो हो जाएं सावधान

https://youtube.com/22scope

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Pickup Pickup Pickup Pickup

Pickup

Share with family and friends: