SBMCH गेट पर मृतक के परिजनों ने किया हंगामा, अनियमितता का आरोप

हजारीबाग: SBMCH अस्पताल के चिकित्सक की लापरवाही के कारण मरीज के मृत्यु की खबर सामने आ रही है. मृतक की पहचान कोर्रा थानाक्षेत्र के नगवां चुरचू निवासी अनिल राम के पुत्र ऋषि कुमार के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने चिकित्सक मनोज कुमार भगत पर ईलाज में अनियमितता का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के मुख्य गेट पर ताड़ा जड़ दिया. साथ ही कई लोगों ने अस्पताल के गेट पर जमकर हंगामा किया. हंगामे के दौरान आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. जिससे अस्पताल के मुख्य द्वार के सामने जाम की स्थिति बन गयी.

परिजनों ने बताया कि ऋषि कुमार की मौत अस्पताल के चिकित्सक की लापरवाही की वजह से हुई है. अस्पताल में चिकित्सक ईलाज के दौरान मनमानी करते हैं और मरीज पर ध्यान देने वाला कोई नहीं होता. जिस कारण से अस्पताल में अनियमितता का असर साफ देखा जा सकता है. मृतक ऋषि कुमार पिछले दो दिनों से बीमार था, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन यहां ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी. जबकि वह प्राथमिक उपचार से स्वस्थ हो सकता था. लेकिन चिकित्सकीय लापरवाही के कारण उसकी जान चली गयी. उन्होंने बताया कि यह आंदोलन मृतक को इंसाफ दिलाने और ऐसा किसी अन्य मरीज के साथ न हो. इसलिए किया जा रहा है.

रिपोर्ट- आशीष

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img