Warning : भागलपुर में गंगा चेतावनी, लेवल से करीबन 3 मीटर ही नीचे, बढ़ते जलस्तर ने किसानों की बढ़ा दी चिंता

भागलपुर : भागलपुर में गंगा चेतावनी- भागलपुर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

गंगा का चेतावनी लेवल 32.68 मीटर है। जलस्तर अभी 30.83 तक पहुंच चुका है।

गंगा चेतावनी लेवल से करीबन तीन मीटर ही नीचे है। बढ़ते जलस्तर ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

दरअसल, निचले इलाको में पानी प्रवेश करने लगा है। किसानों के खेत डूब चुके हैं।

जिले के सबौर प्रखंड अंतर्गत रजंदीपुर में गंगा किनारे तेज कटाव हो रहा है।

भागलपुर में गंगा चेतावनी
भागलपुर में गंगा चेतावनी
भागलपुर में गंगा चेतावनी

पिछले वर्ष तक हुए कटाव में ग्रामीण सड़क कटकर गंगा में समा गई थी। वहीं अब खेतों में लगे

फसल को किसान समय से पूर्व तोड़ने लगे हैं। हर वर्ष इस इलाके में बाढ़ आती है और आसपास

के गांव जलमग्न हो जाते हैं। जलस्तर बढ़ने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

राजीव ठाकुर की रिपोर्ट

गंगा का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में है दहशत, कर रहे हैं रतजगा

 

Share with family and friends: