करोड़ों के प्लॉट पर लिखी है फतुहा के खूनी खेल की भूमिका

5 को लगी गोली, 2 युवकों की मौत 3 लोगों की हालत गंभीर


PATNA : फतुहा के जेठुली गांव में हुए खूनी खेल की वजह तो पार्किंग विवाद बताया जा रहा है परन्तु इसकी भूमिका काफी पहले से तैयार थी. गांव के दो दबंगों बच्चा राय और चनारिक राय के बीच वर्चस्व की लड़ाई पहले से चल रही थी. इसकी असली वजह बताई जा रही है पंचायत चुनाव और जमीन का विवाद.

50 राउंड फायरिंग से थर्राया जेठुली गांव, दोपहर से रात चलता रहा खूनी खेल


रविवार के दिन पार्किंग को लेकर दोनों पक्षों के बीच शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. गोलियों की आवाज से इलाका थर्रा उठा. स्थनीय लोगों के मुताबिक 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई. पांच लोगों को गोलियां लगी. दो ने दम तोड़ दिया और तीन लोग गंभीर हालत में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. दोनों मृतक चनारिक राय के करीबी बताए जा रहे हैं. इनमें से एक का नाम गौतम है और उसकी उम्र 25 साल थी. दूसरे मृतक का नाम रौशन है और उसकी उम्र 18 साल थी. फायरिंग के दौरान चनारिक राय और उनके भाई मुनारिक राय को भी गोली लगी. मृतक रौशन के पिता भी बुरी तरह से जख्मी हैं.

फतुहा में करोड़ों की जमीन को लेकर पहले से रंजिश की बात आ रही सामने

झगड़े की असली वजह एक जमीन का टुकड़ा बताया जा रहा है. बाजार भाव से 6 कट्ठे के इस प्लॉट की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये आंकी जा रही है. जमीन का ये टुकड़ा फिलहाल बच्चा राय के कब्जे में है. स्थानीय लोगों कहना है कि बच्चा राय ने जिम के पास गिट्टी गिराई. इसके बाद चनारिक राय भी वहां पहुंच गए.

गाड़ी पार्क करने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया. बताया जा रहा है कि नोकझोंक के दौरान ही बच्चा राय के समर्थक आ पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी जिसमें चनारिक राय को गोली लग गई. इसके बाद चनारिक राय गुट ने भी मोर्चा संभाल लिया और दोपहर से शुरू हुआ ये खूनी खेल देर रात तक चलता रहा.

फतुहा : मुख्य आरोपी बच्चा राय सहित आठ लोगों को किया गया गिरफ्तार

बच्चा राय जेठुली पंचायत की मुखिया के पति है. घटना के बाद

आक्रोशित लोगों ने बच्चा राय के मैरिज हॉल औऱ उसके भाई के घर

में आग लगा दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के

गुस्से का शिकार होना पड़ा. लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.

हालात को देखते हुए उलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों

को तैनात कर दिया गया है. मामले में अबतक मुख्य आरोपी

बच्चा राय सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

रिपोर्ट : चंदन

Share with family and friends: