धनबाद. जिले में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। जिसमें सिर में लगाया जाने वाला विग बनाने वाली कंपनी के आशिक मिजाज स्टाफ ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर 70 हजार नगदी समेत पांच लाख के विग और केमिकल की चोरी कर ली और आराम से गार्ड को चाभी सौंपकर चलते बने।
स्टाफ ने मालिक को लगाया लाखों का चूना
मामला रांची के हेयर बड्डी कंपनी के मालीक रिषी राज अग्रवाल की कंपनी से जुड़ा हुआ है। हेयर बड्डी कंपनी की एक शाखा धनबाद के बरटांड स्थिथ होटेल वेन्यु के तीसरे तल्ले पर है। कंपनी के मालीक रिषि राज के द्वारा अपनी धनबाद शाखा में पश्चिम बंगाल के टेक्निशियन सुबोजीत पाल को नौकरी पर रखी थी, जो की काफी दिनों से उनके यहां काम कर रहा था, लेकिन 10 जुलाई को सुबोजीत अपनी प्रेमिका के साथ आफिस में आया और कुछ घण्टे रुकने के बाद काउंटर से सेल के 70 हजार नगदी और करीब पांच लाख के विग और केमिकल लेकर फरार हो गया।
जब मालिक को इसकी भनक लगी तो पहले अपने स्तर से छानबीन की, जब नहीं पता चला तो थक हारकर धनबाद सदर थाना में सुबोजीत पाल और उसकी प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
धनबाद से राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट