पलामू : आपने भूत-प्रेत की कहानियाँ किताबों में पढ़ी होंगी, फिल्मों में देखी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक सुनसान रात में आप अकेले सड़क पर हों और अचानक आपके सामने एक ‘चुड़ैल’ आ जाए? डरावना लग रहा है ना? ठीक ऐसी ही एक घटना झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर प्रखंड में सामने आई है, जो अब सोशल मीडिया पर तूफान मचा रही है।
यह सब शुरू हुआ रात के तकरीबन 1:00 बजे, जब एक युवक अपनी गाड़ी से किसी शादी समारोह से लौट रहा था। जैसे ही वह परता गांव के पास पहुंचा, जहां पास में ही कब्रिस्तान भी है, उसे एक औरत के रोने और पायल की आवाजें सुनाई दीं। सड़क सुनसान थी, रात गहरी थी और माहौल रहस्यमयी।
जिसने देखा, उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं
गाड़ी चालक जिसका नाम एक लालाख है, पेशे से ड्राइवर है और किराए की गाड़ी चलाता है। उसने बताया कि आवाज सुनकर वह रुका, यह सोचकर कि शायद कोई महिला रास्ता भटक गई होगी। लेकिन जब उसने ध्यान से देखा तो उसके सामने जो नज़ारा था, वह बेहद डरावना था — एक महिला जैसी आकृति सड़क पर खड़ी थी, सफेद साड़ी में, बेहद शांत और रहस्यमयी मुद्रा में। एक लालाख ने डरते हुए मोबाइल से इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। और यहीं से यह वीडियो वायरल हो गया।
सोशल मीडिया पर मचा है हड़कंप
वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का बाजार गर्म है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हैदरनगर के परता गांव के पास का है, जहां वर्षों से भूत-प्रेत और आत्माओं के होने की कहानियाँ सुनाई जाती रही हैं। यहां एक प्राचीन देवी धाम भी है, जहां मान्यता है कि जो भी व्यक्ति किसी आत्मा से ग्रसित होता है, उसे यहां इलाज के बाद मुक्ति मिल जाती है।
डर या आस्था? सवाल अब भी कायम है
हैदरनगर के स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय उस रास्ते से गुजरने की हिम्मत अब किसी में नहीं है। कई लोग यह भी कहते हैं कि यहां अक्सर रात को रोने की आवाजें, पायल की छनछनाहट और अजीब हरकतें महसूस की जाती हैं। यह पहला मौका नहीं है जब इस क्षेत्र से ऐसी कोई खबर आई हो, लेकिन इस बार सबूत के रूप में वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों के डर को और भी गहरा कर दिया है।
फिलहाल, हैदरनगर की इस ‘चुड़ैल‘ का रहस्य बरकरार है।
सवाल यही है कि —
“क्या वाकई यह कोई आत्मा थी, या फिर किसी की सोची-समझी चाल?”
उत्तर अभी अंधेरे में है।