छपरा : बरसों का इंतजार खत्म हुआ। करोड़ों के लागत से ट्रैफिक थाना बन रहा है। जिसका आज सारण एसपी डॉ. गौरव मंगला और उनके सहयोगियों के द्वारा भूमि पूजन कर विधिवत शुरुआत की गई। बता दें कि कई वर्षों से ट्रैफिक थाना पुराने भवन में ही चल रहा था। जिससे कई तरह की परेशानियों का सामना भी अधिकारियों को करना पड़ता था। यहां तक की बरसात के समय कार्यालय में पानी घुस जाना आम बात हो गया था। अब नई तकनीकी और सभी सुविधाओं के साथ नए थाने का आज भूमि पूजन कर दिया गया।
आपको बता दें कि लगभग पांच करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस ट्रैफिक थाने में सभी तरह की सुविधाएं मौजूद रहेंगी। यहां तक की इसमें डायरेक्टर का भी निर्माण होना है, जिससे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को रहने एवं ड्यूटी करने में काफी सहूलियत होगी। वहीं भूमि पूजन के आज इस मौके पर उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों चेहरे पर खुशी दिखी। ट्रैफिक डीएसपी बसंती टुडू ने बताया कि अब नए थाने के निर्माण से सभी को काफी सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़े : CM नीतीश ने छपरा के मढ़ौरा में नव निर्मित दो छात्रावासों को किया उद्घाटन
यह भी देखें :
मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट