महिला को निर्वस्त्र कर पेड़ में बांधकर की पिटाई

बोकारो : माराफारी थाना क्षेत्र के घोइंचाटोला में 26 वर्षीय महिला को निर्वस्त्र कर पेड़ में बांधकर पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। घटना 27 अगस्त रात साढ़े आठ बजे की है। जबकि पुलिस ने मामला 29 अगस्त को थाने में दर्ज किया। पीड़िता का आरोप है की घटना की रात पुलिस उसको अपने साथ थाने ले गई और माफी मांग कर मामला को रफा-दफा करने का दबाव पुलिस के द्वारा बनाया जाने लगा। पीड़िता को रात 2 बजे थाने से घर भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक घोइंचाटोला की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार 27 अगस्त को रात साढ़े आठ बजे मुनिया देवी, जगतपाल उरांव, तारा पन्ना, राम मोहन उरांव और जयंती खलको उसके घर का दरवाजा खुलवा कर उसे घसीटते हुए ले जाने लगे उसी दौरान आरोपियों ने उसके शरीर के सभी कपड़ों को उतार कर उसे निर्वस्त्र कर दिया। पीड़िता को घोइंचाटोला के सामुदायिक भवन के पास स्थित एक पेड़ में ले जाकर रस्सी से बांध दिया। उसके बाद आरोपियों ने उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। पीड़िता सभी से अपने तन को ढकने के लिए गुहार लगाती रही। स्थानीय लोग उसे कपड़े डालने की कोशिश करते रहे। लेकिन आरोपियों ने उन लोगों की भी पिटाई कर दी। इस घटना के बाद आरोपी जयंती खलको के पति ओमप्रकाश खलको जब मौके पर पहुंचे तो उसको भी अर्धनग्न कर पेड़ में बांध दिया।  मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने इसकी सूचना माराफारी थाना पुलिस को दी। माराफारी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पीड़िता को गाड़ी में बैठा कर थाने ले आई। पीड़िता ने बताया कि थाने लाकर उसे ही माफी मांगने के लिए अधिकारी मजबूर करते रहे। जब वह नहीं मानी तो उसे रात 2 बजे घर भेज दिया गया।

पीड़िता और पीड़िता की मां ने पूरी घटना को मीडिया के सामने रखते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है और पीड़ित परिवार को न्याय देने की गुहार लगा रहे हैं। वही आरोपी जयंती खलखो ने अपने पति और पीड़िता के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करा दिया है। जयंती का आरोप है कि उसके पति और पीड़िता का अवैध संबंध है जिस कारण पति बच्चों और उसका ध्यान नहीं रखते हैं। बता दें कि पीड़ित महिला का मामला थाने में बाद में दर्ज किया गया है जबकि आरोपी का मामल पहले दर्ज कर दिया गया है।

रिपोर्ट : चुमन कुमार

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *