बेगूसराय: बरौनी कटिहार रेलखंड पर मिट्टी धंसने की वजह से रेल ट्रैक धंस गया था जिस वजह से परिचालन डाउन लाइन पर बाधित था। मिट्टी धंसने के करीब 60 घंटे बाद मरम्मति के बाद रेल पटरी पर ट्रायल के रूप में मालगाड़ी को शुक्रवार की सुबह धीमी गति से पार कराया गया। उम्मीद की जा रही है कि शाम तक बरौनी कटिहार रेलखंड के डाउन लाइन पर ट्रेनों के परिचालन सुचारू रुप से शुरू हो जाएगा। सोमवार की रात ही बरौनी कटिहार रेल खंड के साहेबपुर कमाल और उमेश नगर स्टेशन के बीच पिलर संख्या 134 के करीब 30 मीटर में रेलवे ट्रैक धंस गया था जिस वजह से डाउन लाइन पर परिचालन बाधित हो गया था। इस दौरान कई ट्रेनों को रद्द करनी पड़ी थी वहीं करीब दो दर्जन ट्रेनों का रूट चेंज करना पड़ा था। अभी भी रेलवे ट्रैक को ठीक करने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, उम्मीद है जल्दी ही परिचालन सुचारू रुप से शुरू हो जाएगा।
रिपोर्ट-सुमित