West Singhbhum: जिले के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के बड़ालुंती गांव में सोहराय पर्व के अवसर पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच देखकर लौट रहे युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना गुरुवार शाम करीब 7ः30 बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान सोमनाथ हेम्ब्रम उर्फ धोनी हेम्ब्रम (पिता- सुरेन हेम्ब्रम), निवासी छोटारायकमन गांव के रूप में हुई है।
बाइक सवार अपराधियों ने किया हमलाः
जानकारी के अनुसार सोमनाथ फुटबॉल का फाइनल मैच देखने के बाद अकेले पैदल अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान छोटारायकमन गांव के ताड़ीसाई टोला से धानसारी जाने वाली मुख्य सड़क पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक, हमला चलती बाइक से किया गया, जिसमें अपराधियों ने धारदार हथियार से दो बार वार किया और मौके से फरार हो गए।
घायल युवक की रास्ते में मौतः
स्थानीय लोगों ने जब सड़क किनारे युवक को खून से लथपथ देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को कुमारडुंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटीः
थाना प्रभारी रंजीत उरांव ने बताया कि युवक के गले पर धारदार हथियार से वार किया गया है। प्रारंभिक जांच में हत्या का स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात हमलावरों की तलाश तेज कर दी है।
ग्रामीणों में आक्रोश और शोकः
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सोमनाथ एक मिलनसार और शांत स्वभाव का युवक था, उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। घटना के बाद पूरा क्षेत्र शोक और आक्रोश में डूबा हुआ है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और मामले की गहन जांच जारी है।
Highlights



































