पटना: पहलगाम आतंकी हमला के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाया है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया है। इसके साथ ही गृह मंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से बात कर उन्हें भी पाकिस्तानी नागरिकों को चिहिन्त कर वापस भेजने का आग्रह किया है। राजधानी पटना में भी 27 पाकिस्तानी नागरिक विभिन्न इलाकों में अपने रिश्तेदारों के यहां रह रहे हैं। ये सभी पाकिस्तानी नागरिक महिलाएं हैं जो राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में रह रही हैं। Patna Patna Patna Patna
पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने मामले में बताया कि राजधानी पटना में 27 पाकिस्तानी महिला नागरिक रही हैं जिसमें 24 लॉन्ग टर्म वीजा पर भारत में रह रही हैं। तीन पाकिस्तानी महिला नागरिकों ने भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के लिए अपना पासपोर्ट सरेंडर कर दिया है और उनकी जानकारी गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय समेत अन्य सक्षम प्राधिकार के पास उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें – Civil Court को उड़ाने की मिली धमकी, बम स्क्वाड और ATS समेत…
पटना एसएसपी ने बताया कि एक पाकिस्तानी महिला नागरिक के विरुद्ध पटना के पीरबहोर थाना में एक मामला भी दर्ज है जिसमें उन्हें कोर्ट ने जमानत दिया हुआ है। पाकिस्तानी महिला के विरुद्ध कोर्ट में मामला अभी लंबित है। एसएसपी ने कहा कि सभी संबंधित थानों को निर्देश दिया है कि वे पाकिस्तानी नागरिकों पर नजर रखे वरीय अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के अनुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें– UP में आउटसोर्सिंग कर्मियों को सीएम योगी ने दिया बड़ा तोहफा, कहा…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट