Patna Police की गाड़ियों में नहीं है तेल, पेट्रोल पंप से लौट रही गाड़ियां, DGP के निर्देश पर कैसे हो अमल..

पटना: आईपीएस विनय कुमार जब से राज्य के डीजीपी बने हैं तब से राज्य की पुलिस को अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए पुलिस को लगातार प्रेरित किया जा रहा है। डीजीपी विनय कुमार के साथ ही एडीजी कुंदन कृष्णन और पटना के एसएसपी अवकाश कुमार के पदभार ग्रहण के साथ लोगों ने सोचा था कि राजधानी समेत बिहार के लोगों को अपराध से मुक्ति मिलेगी।

शुक्रवार को डीजीपी खुद पटना पुलिस मुख्यालय पहुंचे और अधिकारियों के साथ अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर बैठक की। इस दौरान डीजीपी ने अधिकारियों को क्राइम कंट्रोल के लिए कई टिप्स भी दिए साथ ही अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई और गस्ती में तेजी लाने का निर्देश दिया। दूसरी तरफ पता चल रहा है कि पटना पुलिस की गाड़ी में डीजल ही नहीं है। अब सवाल उठने लगा है कि बगैर इंधन के पटना की पुलिस आखिर गस्ती करे भी तो कैसे।

पटना पुलिस की गाड़ियों को पेट्रोल पंप से बिना डीजल दिए लौटा दिया जा रहा है। मामले में पूछने पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल लेने गए थे लेकिन पेट्रोल पंप पर बोला गया कि अभी पिछला बकाया क्लियर नहीं हुआ है ऐसे में तेल नहीं दे सकते हैं।

अधिकारियों ने कहा कि गाड़ी में तेल नहीं रहने से गस्ती में काफी परेशानी हो रही है साथ ही इमरजेंसी के दौरान भी कहीं घटनास्थल पर जाने या छापेमारी में जाने में परेशानी होती है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की गाड़ियों को दो दिनों से पेट्रोल पंप से बिना तेल लिए लौटना पड़ रहा है। मामले में डीजीपी विनय कुमार से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले को हमलोग देखेंगे और जल्द से जल्द निधि उपलब्ध कराया जायेगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-     NDA कार्यकर्ता सम्मलेन रथ रवाना, नेताओं ने कहा ‘चुनावी शंखनाद…’

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Patna Police Patna Police Patna Police

Patna Police

Related Articles

Stay Connected
115,000FansLike
8,171FollowersFollow
496FollowersFollow
397,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img