मोतिहारी : मोतिहारी में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की सुरक्षा में चूक नजर आया है। राज्यपाल के सुरक्षा में लगाए गए चौकीदार की जगह उसके पुत्र का ड्यूटी करने फोटो सोशल माडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद एसपी कांतेश मिश्रा ने जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है।
बताया जा रहा है कि राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर महात्मा गांधी केंद्रीय विद्यालय के दीक्षारंभ समारोह में शामिल होने के लिए मोतिहारी आए हुए हैं। इसी बीच उनके सुरक्षा में भारी संख्या ने पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसी में घोड़ासहन थाना के चौकीदार रामजतन राय की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसकी जगह उनके बेटा जयप्रकाश यादव ड्यूटी करते हुए का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद राज्यपाल के सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है।
यह भी देखें :
फोटो वायरल होने के बाद एसपी ने जांच का दिया आदेश
एसपी कांतेश मिश्रा को लगी वैसे ही उन्हों ने जांच कर कार्यवाई करने की बात कही है। इस दौरान उन्हों ने कहा है कि कमान काटने वाले से लेकर थानाध्यक्ष के भूमिका की जांच की जा रही है। जांच में आगर दोषी पाए जाते है तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं तत्काल चौकीदार पुत्र को डिटेन किया गया है।
यह भी पढ़े : Motihari में अवैध कोचिंग संचालकों को मिला अल्टीमेटम
सोहराब आलम की रिपोर्ट