Jehanabad-जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. रविवार को जिले में कुल 8 मामले मिले हैं. अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 22 हो गयी है. इसमें जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान के 3 छात्र और एक कुक को संक्रमित होने की खबर से प्रशिक्षण संस्थान में हड़कंप मच गया है. सिविल सर्जन ने तत्काल संस्थान को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है.
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व इस प्रशिक्षण संस्थान में एक छात्रा संक्रमित पाई गयी थी. उसके बाद सभी छात्राओं और कर्मियों की जांच की गई. इस जांच में तीन छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जैसे ही आरटीपीएस जांच में तीन लोगों का पॉजिटिव होने की खबर आई, प्रशिक्षण संस्थान में हड़कंप मच गया.
बता दें कि जैसे जैसे जांच का दायरा बढ़ रहा है वैसे वैसे संक्रमित मरीज की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. यदि सामाजिक दूरी और कोरोना दिशा निर्देशों का सख्ती से अनुपालन नहीं करवाया गया तब जिले में कोरोना का महाविस्फोट हो सकता है. राजधानी पटना में कोरोना के नये वेरिंयट ओमीक्रोन से पहली मौत भी हो चुकी है. पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले में काफी तेजी आई है. इस बीच नव वर्ष के स्वागत में भी लोगों का जमकड़ा हो रहा है. पार्क से लेकर होटल में भीड़ बढ़ गयी है.