रांची विवि में 2024 में कॉलेजों में 69 और कार्यालयों में रहेगा 53 दिन का अवकाश

रांची: विवि 2024 में कॉलेजों में 69 और कार्यालयों में रहेगा 53 दिन का अवकाश रहेंगा। राज्यपाल के आदेश के बाद रांची विवि ने एकेडमिक व परीक्षा कैलेंडर राजभवन भेज दिया है.कैलेंडर में 2024 में  कॉलेजों में 69 दिन व कार्यलयों में 53 दन का अवकाश रखा गया है.
कॉलेजों में एक जनवरी को अवकाश रहेगा. समर वेकेशन एक जून से 20 जून तक रहेगा. वहीं विंटर वेकेशन 24 से 31 दिसंबर तक रहेगा.

दुर्मा पूजा की छुट्‌टी छी दिन रहेगा। वहीं धनतेरस, दीपावली, चित्रगुप्त पूजा, छठ पूजा की छुट्टी 12 दिन (28 अक्तूबर से नौ नवंबरतक) रहेगी. दो दिन की होगी. इसी प्रकार ईद उल फितर व सरहुल का अवकाश दो दिन यानि11-12 अप्रैल को होगा. रथ यात्रा,सोहराई,शव-ए-बारात,अंबेडकर जयंती,महावीर जयंती,हूल दिवस रविवार को है।  टुसू पर्व 16जनवरी, गुरु गोविंद सिंह जयंती 17 जनवरी, इंस्टर मंडे एक अप्रैल व इद उल जोहा 18 जून को प्रतिबंधित अवकाश रहेगा.

Share with family and friends: