Bihar Jharkhand News

INTER की परीक्षा कल से, जूता-मोजा पहनने पर रहेगी पाबंदी

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

PATNA: INTER: इंटरमीडियट परीक्षा कल से शुरु हो जाएगी. यह परीक्षा 11 फरवरी तक चलेगी. इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित करने के लिए नियमों में बदलाव किए गये हैं. परीक्षार्थी केंद्रों में जूता मोजा पहनकर नहीं जा सकते हैं. उन्हें सिर्फ चप्पल पहनकर जाने की ही अनुमति दी जाएगी.

यह बातें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने आज प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी इस नियम को लागू किया गया था. इस वर्ष मौसम अनुकूल है इसलिए इसे लागू किया गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं ले जा सकते हैं. सिर्फ सुई वाली घड़ी ही साथ ले जा सकते हैं.

INTER : राज्य भर में 1464 परीक्षा केंद्र में आयोजित होगी परीक्षा


राज्य भर में 1464 परीक्षा केंद्र में परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस वर्ष 13 लाख 18 हजार 227 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है. जिसमें 6 लाख 82 हजार 795 छात्र और 6 लाख 36 हजार 432 छात्राएं शामिल हैं. पहली बार बोर्ड ने सभी परीक्षा देने वाले छात्रों को यूनिक आईडी दिया गया है.


दो पालियों में होगी INTER की परीक्षा


इंटर की परीक्षा इस बार दो पालियों में आयोजित की जाएंगी. पहली पाली की परीक्षा साढ़े नौ बजे से शुरु होगी जो 12 बजकर 45 मिनट तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 1बजकर 45 मिनट से शुरु होकर शाम 5 बजे तक चलेगी.
परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति
दी जाएगी.

बिहार बोर्ड द्वारा बनाया गया है कंट्रोल रूम


परीक्षा समिति ने परीक्षार्थियों के लिए कंट्रोल रुम बनाया है.

हेल्पलाइन नंबर छात्रों के लिए 06122232257,06122232227.

परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने वाले शिक्षकों को भी मोबाइल नहीं रखने

का निर्देश दिया गया. हर 25 परीक्षार्थियों पर एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है.


सुरक्षा और निगरानी के पुख्ता इंतजाम


परीक्षा की निगरानी के लिए सभी केंद्रों में सीसीटीवी लगाए गये हैं.

केंद्रों की गतिविधियों पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी.

वहीं जोनल, सुपर जोनल, और सब जोनल दंडाधिकारी की

नियुक्ति भी की गई है. परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर तक

धारा 144 लागू रहेगा. सभी जिलों में 4 आदर्श केंद्र बनाए गये हैं.

रिपोर्ट: राजीव कमल

Recent Posts

Follow Us