भारत पाकिस्तान के बीच आज होगी भिड़ंत, रात आठ बजे से होगा मुकाबला
22 Scope News Desk : क्रिकेट प्रेमियों के लिये आज का दिन फिर से खास होना वाला है। आज मैदान में भारत–पाकिस्तान के क्रिकेट टीमों की राईवलरी देखने को मिलेगी। आज दोनों देशों की ए टीमें आमने सामने होंगी।
रात आठ बजे से सोनी स्पोर्ट्स पर होगा सीधा प्रसारण
यह मुकाबला दोहा में रात 8 बजे से खेल जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। यह दोनों देशों की क्रिकेट टीमों के बीच इस साल सातवां मुकाबला होगा। इससे पहले के सभी छह मुकाबले भारत ने अपने नाम किए हैं।
पाक पर 7 वीं बार फतह कर सकता है भारत
भारतीय पुरुष टीम ने पाक को चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप मैच में; एशिया कप में ग्रुप मैच, सुपर-4 मैच, फाइनल मैच में हराया था। महिला वनडे वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच में भी भारत ने पाक को शिकस्त दी थी जबकि हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस के मैच में भी भारतीय टीम पाक पर भारी पड़ी थी। यानी, भारत के पास पाक पर 7वीं जीत का मौका रहेगा।
भारत के 14 वर्षीय वैभव और पाकिस्तान के 19 वर्षीय उबैद का जलवा
भारत की ओर से 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी मैच का सबसे बड़ा आकर्षण होंगे। पिछले आईपीएल में शतक जड़कर चर्चा में आए इस युवा बैटर ने टूर्नामेंट में यूएई के खिलाफ 42 गेंद पर 144 रन बनाए थे, जिसमें 15 छक्के दागे थे। वहीं पाकिस्तान की ओर से 19 वर्षीय पेसर उबैद शाह सबसे बड़ी चुनौती होंगे, जो पाक के स्टार नसीम शाह के छोटे भाई हैं। उबैद 145 की रफ्तार से बॉलिंग में माहिर हैं। ओमान के खिलाफ 3 विकेट झटके थे। उनकी उछाल और रफ्तार बैटर्स की परीक्षा ले सकती है।
ये भी पढ़े : कल कैबिनेट की अंतिम बैठक में विधानसभा भंग करने की होगी सिफारिश! नई सरकार के गठन और रूपरेखा को लेकर बैठक जारी
Highlights

