धनबादः बीती रात निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत खुदिया फाटक स्थित चार-पांच दुकानों में चोरों ने सेंधमारी कर लाखों की सम्पति पर हाथ साफ कर दिया और चलते बने।
ये भी पढ़ें-गीता कोड़ा पर हमले को लेकर भाजपा पहुंचा चुनाव आयोग…….
घटना के विषय में जानकारी देते हुए पीड़ितों ने बताया कि सुबह फोन के माध्यम से सूचना मिली कि हमारी दुकान का ताला टूटा हुआ है और चोरी की घटना हुई है।
दुकान का ताला तोड़कर चोरी
जब आकर देखा तो पाया कि वाकई में दुकान का ताला टूटा हुआ है साथ ही दुकान का अल्बस्टर (छप्पर) भी टूटा हुआ है। इसके साथ ही पीछे की दिवार पर सेंधमारी भी की गयी है।
ये भी पढ़ें-चंद्र प्रकाश चौधरी की नजर में कौन है जोकर, तो सुदेश महतो किसे कह रहे चाणक्य……..
जब दुकान का मुआयना किया गया तो पता चला कि दुकान से कई सामान गायब हैं और साथ ही गल्ले में रखा पैसा भी गायब है। हालांकि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।