ग्राइंडर मशीन से ATM काट कर 6 लाख रुपये ले उड़े चोर

Araria-एटीएम काट कर चोरी- जोकीहाट (Jokihat) इलाके के

भेभरा चौक पर रात के अंधेरे में चोरों ने एटीम को ग्राइंडर  मशीन से काट कर अपने साथ 6 लाख रुपये साथ ले गयें,

पुलिस ने मौका-ए-वारदात से ग्राइंडर मशीन, बैग, लुंगी, रड सहित कई सामान बरामद किया है.

इस भीड़ भाड़ वाले इलाके में चोरी की इस घटना के बाद लोग आश्चर्यचकीत है.

एटीएम काट कर चोरी की घटना से लोगों में है आश्चर्य

मामले की जानाकारी मिलते ही पुलिस के पसीने छूट रहे हैं.

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक एटीएम में उस वक्त लाखों रुपये कैश मौजूद थें.

जिसे अपने साथ लेकर चोर आराम से चलते बने. लोग एक दूसरे से पूछ रहे हैं

कि जब इस भीड़ वाल वाले इलाके में चोर ग्राइंडर मशीन से एटीएम की कटाई कर सकता है,

तब दूसरे स्थानों की दशा क्या होगी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस रात में इस इलाके मेंं गस्ती ही नहीं करती है, यही कारण है

कि चोरों के लिए एटीम को निशाना बनाना आसान हो गया

और वह बड़े आराम से एटीएम को काट कर सारे कैश अपने साथ लेकर चलते बने.

मामले की जानकारी मिलते ही मौके वारादात पर पहुंचे अररिया डीएसपी

मामले की ख़बर मिलते ही अररिया डीएसपी पुष्कर कुमार ने पहुंचकर हालात का जायजा लिया हैं.

डीएसपी ने बताया एटीएम में चोरी की प्रयास हुआ है, लेकिन अबतक ये साफ नहीं हो पाया है

की कितने रुपये की चोरी हुई है.

बैंक और एटीम अधिकारियों की ओर से कितने रुपये की चोरी हुई,उसकी सही जानकारी नहीं दी गयी है,

लेकिन बताया जा रहा है कि चोर अपने साथ करीबन 6 लाख रुपये साथ ले गये हैं.

दुकान का वेंटिलेटर काटकर लाखों का मोबाइल और सामान ले उड़े चोर

Share with family and friends: