बाघमारा में बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, जेवर और नगद ले उड़े

बाघमारा

बाघमारा. थाना क्षेत्र में चोरों का हौसला बुलंद है। ताजा मामला बाघमारा थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल कॉलोनी का है। यहां बीती रात एक बीसीसीएल कर्मी अशोक कुमार श्रीवास्तव के बंद आवास में चोरी हुई है। चोरों ने आवास के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में रखे लगभग सात लाख के जेवरात ले उड़े। साथ ही एक लैपटॉप और लगभग तीस हजार नकदी पर भी हाथ साफ कर गए।

बाघमारा में बंद मकान में चोरी

भुक्तभोगी गृहस्वामी बीसीसीएल कर्मी मतदान ड्यूटी के क्रम में व्यस्तता के कारण घर में नहीं थे। उनके बच्चे भी लगातार यहां नहीं रह रहे थे। आवास के समीप रह रहे पड़ोसियों ने कुछ संदिग्ध परिस्थितियों को देख भुक्तभोगी के पुत्र को फोन पर सूचना दी। जब दोपहर आकर उनके पुत्र ने देखा तब जाकर घटना का पता चला। फिलहाल मामले में बाघमारा थाने में लिखित सूचना दी जा रही है।

वहीं कॉलोनीवासी घटना को लेकर गुस्से में हैं। गत महीने में ही इसी कॉलोनी में बन्द आवास में चोरी की घटना हुई थी। इसी तरह ही गृहस्वामी घर में किसी कारणवश नहीं थे। कॉलोनी वासियों की माने तो खासकर हॉस्पिटल कॉलोनी जैसे इलाके में चंद महीनों में ही लगातार चोरी की घटना स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रही है।

Share with family and friends: