Tuesday, October 28, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Deoghar HDFC Bank Robbery Case Solved: पुलिस ने 11 अपराधियों को किया गिरफ्तार , HDFC Bank Loot Case Deoghar Exposed

देवघर के मधुपुर HDFC बैंक डकैती कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 11 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है और हथियार, नकदी, वाहन व मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।Deoghar HDFC Bank Robbery Case Solved: देवघर: झारखंड पुलिस ने देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र स्थित HDFC बैंक डकैती कांड का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 11 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। घटना 22 सितंबर 2025 की है, जब मधुपुर के HDFC बैंक शाखा में दिनदहाड़े डकैती की वारदात हुई थी। जांच के बाद पुलिस ने कई टीमों का गठन किया और तकनीकी निगरानी...

Bihar Election 2025: राजद की बड़ी कार्रवाई, 27 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित , RJD Expels 27 Leaders Ahead of...

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजद ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 27 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। इनमें कई पूर्व विधायक और पदाधिकारी शामिल हैं।Bihar Election 2025 पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। पार्टी ने 27 नेताओं को 6 वर्षों के लिए प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। राजद की ओर से जारी कार्यालय आदेश में कहा गया है कि निष्कासित नेताओं पर पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ काम करने, विरोधी दलों को समर्थन देने और दल-विरोधी गतिविधियों में शामिल...

Hazaribagh News: छठ के दौरान अर्घ्य देते वक्त महिला की हृदयाघात से मौत , Woman dies of heart attack during Chhath in Hazaribagh

हजारीबाग के बंसवारी घाट पर अर्घ्य देते समय छठव्रती महिला ममता कुमारी की हृदयाघात से मौत हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।Hazaribagh News हजारीबाग: लोक आस्था के पर्व छठ पूजा के दौरान सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया। जिले के कैरेडारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंसवारी घाट पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देते समय एक महिला की हृदयाघात (Heart Attack) से मौत हो गई। मृतका की पहचान ममता कुमारी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वह घाट पर पूजा के दौरान डुबकी लगाकर अर्घ्य की तैयारी कर...

Ranchi का यह क्षेत्र पिन प्वाइंट बन गया है, झारखंड के पहले ट्रांसपोर्ट नगर का सीएम हेमंत ने किया उद्घाटन…

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Ranchi : झारखंड के पहले ट्रांसपोर्ट नगर का सीएम हेमंत सोरेन ने आज विधिवत उद्घाटन किया। इसके साथ ही सीएम ने ट्रांसपोर्ट नगर फेज-2 की भी आधारशिला रखी। इस दौरान उनके साथ मंत्री हफीजुल हसन, राज्यसभा सांसद महुआ माझी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

रपीह min 22Scope News

Ranchi : ट्रांसपोर्ट नगर मील का पत्थर साबित होगा

इस दौरान सीएम ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर के शुरू होने से अब यहां जल्द चहल-पहल नजर आने लगेगी। मुझे विश्वास है कि क्षेत्र के विकास में यह ट्रांसपोर्ट नगर मील का पत्थर साबित होगा। राजधानी रांची के इस ट्रांसपोर्ट नगर से झारखंड की कनेक्टिविटी देश के हर कोने से होगी। देश के कोने-कोने में यहां से आने और जाने की सुविधा मिलेगी।

इस दौरान व्यापारियों को भी काफी सहूलियत होगी जिसमें बड़े-बड़े माल लाने और ले जाने की व्यवस्था रहेगी। ट्रांसपोर्ट नगर से अब शहर के अंदर तक जान के लिए छोटे-छोटे वाहनों का उपयोग होगा जिससे शहर के अंदर बड़े वाहनों के कारण लगने वाली जाम से भी राहत मिलेगी। राजधानी रांची का यह क्षेत्र पिन प्वाइंट बन गया है जिसको राजधानी रांची की जनता कभी नहीं भूलेगी। अब मालवाहक वाहन सीधे तौर पर यहां पहुंच सकेगी।

113.24 करोड़ रुपए की लागत से बनी है ट्रांसपोर्ट नगर

बता दें कि ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की कुल लागत 113.24 करोड़ रुपए है। 40.68 एकड़ में बनकर तैयार हुए ट्रांसपोर्ट नगर में 424 भारी मालवाहकों की क्षमता है। वहीं मुख्यमंत्री ने लगभग 9 एकड़ में बनने वाले ट्रांसपोर्ट नगर के दूसरे फेज की भी आधारशिला रखी। दूसरे फेज का काम लगभग 18 महीनों में पूरा होगा। जिसमे लगभग 57 करोड़ खर्च होंगे। तैयार होने के बाद यहां 256 भारी वाहनों की पार्किंग हो सकेगी।

 

Related Posts

 Birsa Munda Jail Chhath Puja News: Jharkhand Jails में छठ पूजा...

झारखंड की विभिन्न जेलों में छठ पूजा का आयोजन हुआ। रांची के बिरसा मुंडा जेल में 16 कैदियों सहित राज्यभर के 56 कैदियों ने...

Hazaribagh News: छठ के दौरान अर्घ्य देते वक्त महिला की हृदयाघात...

हजारीबाग के बंसवारी घाट पर अर्घ्य देते समय छठव्रती महिला ममता कुमारी की हृदयाघात से मौत हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां...

Cyclone Dana Alert: झारखंड में भारी बारिश और तेज हवाओं की...

चक्रवाती तूफान 'दाना' के असर से झारखंड में भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना है। मौसम विभाग ने 28 से 31 अक्टूबर तक...
152,000FansLike
25,100FollowersFollow
628FollowersFollow
655,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel