पीएम मोदी के साथ रहने वालों की होगी कोरोना जांच

एस के राजीव

पटना : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दो दिवसीय दौरे पर बिहार की राजधानी पटना आ रहे हैं जहां वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, देश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए पीएम मोदी के साथ रहने वाले और सौ मीटर तक की परिधि में रहने वाले नेता से लेकर सुरक्षाकमिर्यों तक की कोरोना जांच होगी और जांच रिर्पोट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें रखा जाएगा।

पीएम मोदी के साथ रहने वालों की होगी कोरोना जांच

PM मोदी 4:30 बजे पहुंचेंगे पटना एयरपोर्ट

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 29 मई को शाम चार बजे पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे जहां हवाई अड्डे के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही बिहटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का भी शिलान्यास करेंगे। शाम छह बजे पीएम हवाई अड्डे से लेकर वीरचंद पटेल पथ स्थित भाजपा कार्यालय तक रोड शो करेंगे। फिर भाजपा के शीर्षस्थ नेताओं के साथ बैठक कर विधानसभा की चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। मोदी के कार्यक्रम को लेकर जहां तैयारियां जोरों पर है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामले और बिहार में मिले छह नए मरीज मिलने के बाद मोदी के कार्यक्रम को कोरोना मुक्त रखने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़े : Breaking : कार्यक्रम में हुए बदलाव, तय समय से एक घंटे पहले पहुंचेंगे PM

यह भी देखें :