Jamshedpur : जमशेदपुर से वन विभाग ने गुरुवार को साकची आमबगान में बाघ का खाल बेचने (तस्करी) के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वन विभाग ने खाल बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर अन्य तस्करों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।
Jamshedpur : नकली ग्राहक बनाकर गई थी टीम
वन विभाग को गुप्त सूचना मिली कि साकची आमबगान में एक व्यक्ति बाघ का खाल बेचने की कोशिश कर रहा है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने नकली ग्राहक बनाकर तस्कर के पास भेजा। उसे पैसों का प्रलोभन देकर खरीदने का प्रयास किया गया। जैसे ही बाघ का खाल उसने वन विभाग के ग्राहकों को दिखाया, तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी अशोक विश्वकर्मा सोनारी का रहने वाला है।
Jamshedpur : दो सहयोगियों से भी की जा रही है पूछताछ
उसके अन्य दो सहयोगियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वन विभाग के जमशेदपुर प्रमंडल के डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया। पैसे का प्रलोभन देकर बाघ का खाल खरीदने के बहाने जब्त कर लिया गया। इस मामले में जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करने के लिए वन विभाग की ओर से छापेमारी की जा रही है।
घटना की जानकारी देते हुए रेंज अफसर दिग्विजय सिंह ने कहा कि बाघ के खाल को किसी दूसरे जगह से लाया गया था और यहां बेचा जाना था क्योंकि कोल्हान के जंगलों में बाघ के होने की कोई संभावना नहीं है। गिरफ्तार किया गया आरोपी बाघ की खाल को चाईबासा से लाकर यहां साकची में बेचने आया था।
जमशेदपुर से लाला जबीन की रिपोर्ट—–