BJP मुक्त भारत बनाने का सही समय आ गया-के.चंद्रशेखर राव

Patna-मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव- गलवान घाटी के शहीदों और सिकंदरावाद में मारे गये

बिहारी मजदूरों के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करने और

सहायता राशि देने पटना पहुंचे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा है कि

2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की विदाई तय है.

नीतीश कुमार भूमिका अहम- चंद्रशेखर राव

अब भाजपा की इस विदाई में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी साथ मिल रहा है,

सबकी सहमति बन गयी है. कहीं कोई संशय नहीं है.   

के चंद्रशेखर राव ने कहा कि इस आठ वर्षों में देश ने काफी कुछ सहा है, बर्बादियां झेली हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विनाशकारी नीतियों के कारण पूरे देश में तबाही आयी है.

आज समाज कोई भी तबका खुश नहीं. चारों तरह कोहराम की स्थिति है.

खेत-खलिहान, किसान, मजदूर कोई भी अछुता नहीं है, किसी भी क्षेत्र में सुधार नहीं हुआ.

डॉलर अपने सर्वोच्य स्तर तक गिर गया. देश को लूट कर लोग भाग रहे हैं,

व्यापारी और उद्धोगपति सरकार की नीतियों के कारण देश छोड़ रहे हैं.

इनकी विनाशकारी नीतियों के कारण देश के किसानों को 13 महीनों तक आन्दोलन करना पड़ा.

सड़क की धूल फांकनी पड़ी. उर्जा क्षेत्र की दुर्गती जगजाहीर है.

4 लाख मेगावाट की क्षमता के बावजूद बिजली की किलल्त झेलनी पड़ रही है.

गरीब आदमी परेशान है, हर क्षेत्र में महंगाई बढ़ रही है.

अग्निपथ योजना के देश के लिए घातक -चंद्रशेखर राव

अब अग्नीपथ योजना लाकर देश की सुरक्षा व्यवस्था को खतरे में डाला जा रहा है.

किसी भी योजना को लाने के पहले विपक्ष की सहमति लेना भी जरुरी नहीं समझा गया.

आखिर कारण क्या है कि आजादी के इस अमृत काल में देश की राजधानी में पानी खरीदना पड़ रहा है.

केंद्र सरकार की नाकामी की वजह से देश में हर क्षेत्र में नुकसान हुआ.

केन्द्र सरकार राज्यों के विकासाकारी नीतियों में अड़ंगा डाल रही है.

विकास के नाम पर सिर्फ नारेबाजी की जा रही है. महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है,

गरीबों को मकान नहीं मिल पा रहा. संप्रदायिक घटनाओं से देश में बवाल है.

धर्म के नाम पर समाज को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. अच्छे भारत को यह कहां ले जा रहे हैं

एक सुई तक चायना से मंगवाया जा रहा- चंद्रशेखर राव

मेक इन इंडिया की शुरुआत हुई मगर काम कुछ हुआ नहीं. देश में सुई और धागा भी चाइना से आ रहा है.

अब सभी विपक्षी दलों की ओर से भाजपा मुक्त भारत का नारा देने का समय आ गया है.

जिस गुजरात  मॉडल की बात कर प्रधानमंत्री सत्ता में आये थें, उसकी कलई दिन पर दिन खुल रही है.

अब किसी भी कीमत पर देश को भाजपा से बचाना पड़ेगा. हल दल को सामने आना पड़ेगा.

आज की भाजपा की सरकार सिर्फ ईडी और सीबीआई के सहारे अपनी सरकार चलाना चाहती है.

नहीं तो क्या कारण है कि सिर्फ विपक्ष शासित राज्यों में ही ईडी का छापा पड़ता है.

आज पूरे देश की नजर बिहार पर-चंद्रशेखर राव

बिहार के अतित को याद करते हुए के.चंद्रशेखर राव ने कहा कि मुझे यह खुशी है कि

हम आज यह बात बिहार की उस पवित्र भूमि से कर रहे हैं जो जेपी की जन्मस्थली है.

जेपी आन्दोलन से देश की तस्वीर बदल गयी थी,

अब जरुरत है कि बिहार एक बार से देश को यह रास्ता दिखलाये.

देश के युवा और बुद्धिजीवी हमारी बातों को समझें, नहीं तो बहुत देर हो जायेगी.

पूरी सरकार झूठे वादों से चल रहा है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते हैं देश में क्षेत्रीय पार्टी को खत्म कर देंगे.

क्षेत्रीय पार्टियां क्षेत्रीय महात्वाकांशा को प्रतिबिम्बित करती है

वह भूल रहे हैं कि क्षेत्रीय पार्टियां क्षेत्रीय महात्वाकांशा को प्रतिबिम्बित करती है.

इसके कारण लोकतंत्र में सजीवता आती है. भाजपा ने वह हालत निर्मित कर दी है कि

तिरंगे के साथ अपमान पर भी केन्द्र सरकार चुप्पी साधे रहता है,

हर दिन राष्ट्रपिता का अपमान किया जा रहा है.

कोई भी सभ्य समाज किसी भी हालत में अपने पूर्वजों का अपमान नहीं सह सकता.

यहां यह भी बतला दें कि चंद्रशेखर राव राबड़ी आवास जाकर लालू यादव से मिलें.

 बतलाया जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच देश की राजनीति पर गंभीर चर्चा हुई.

के. चन्द्रेशखर राव की उपस्थिति में परिजनों को सहायता राशि का वितरण

Share with family and friends: