Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

आज थम जायेगा उपचुनाव के प्रचार का शोर, तेजस्वी का लगेगा जोर

PATNA: बिहार में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार का

आज आखिरी दिन है. प्रचार के लिए आज यानी मंगलवार की

शाम 6 बजे तक मौका है. इसके बाद सभा करने से लेकर

जुलूस निकालने पर भी रोक लगा दिए जाएंगे.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दोनों जगहों पर आरजेडी प्रत्याशियों

के लिए रैली करेंगे. इस दौरान जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह,

उपेंद्र कुशवाहा समेत महागठबंधन के अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे.

हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रचार से दूरी बना ली है.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज यानी मंगलवार को विधानसभा

उप चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग जगहों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनके साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, उपेंद्र कुशवाहा और अब्दुलबारी सिद्दीकी भी रहेंगे. आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि तेजस्वी यादव सुबह में मोकामा जाएंगे. वहां मकेर और घोसवरी में जनसभा को संबोधित करने के बाद वे गोपालगंज के लिए रवाना होंगे. वहां उचकागांव स्थित मेला मैदान में उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे.

उपचुनाव के लिए प्रचार – नीतीश कर रहे हैं लोगों से संपर्क

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कल पटना में अपने चुनाव प्रचार को लेकर कहा था कि अब वो भी महागठबंधन के समर्थन में प्रचार तेज करेंगे. हालांकि उन्होंने नीतीश कुमार के प्रचार में शामिल नहीं होने पर कोई सवाल नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लगातार लोगों के संपर्क में हैं और उनके निर्देशन में ही महागठबंधन अपनी रणनीति बना रही है.

पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने निर्देश दिया है कि आज शाम 6 बजे के बाद जो कोई भी प्रचार करते पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. मोकामा विधानसभा उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होगी. इसके लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. कुल 289 मतदान केंद्रों पर अर्ध सैनिक बल तैनात रहेंगे.

लालू को नोटिस नहीं लेते नीतीश, चुनावी दौरे के बाद नीतीश ने दी प्रतिक्रिया    

तेजस्वी यादव का बेल बरकरार, राजद कार्यकर्तों में खुशी की लहर

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...