Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

रांची में ट्रैफिक पुलिस का शिकंजा: नियम तोड़ने वालों की 20 बाइक जब्त, फाइन जमा किए बिना नहीं मिलेगा वाहन

रांची: रांची में ट्रैफिक पुलिस की लगातार सख्ती के बावजूद बाइक और स्कूटी सवार यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जान की परवाह किए बिना वाहन चालक सड़कों पर बेखौफ होकर नियम तोड़ रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटे जाने के बाद भी बड़ी संख्या में लोग फाइन की राशि जमा नहीं कर रहे हैं।

ऐसे में अब पुलिस ने एक नया अभियान शुरू किया है, जिसमें उन वाहन चालकों को चिह्नित किया जा रहा है जिनके नाम पर पांच या उससे अधिक चालान लंबित हैं। सोमवार को शहर के आठ प्रमुख स्थानों पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत ऐसे 20 दोपहिया वाहनों को जब्त किया गया और संबंधित ट्रैफिक थाने भेजा गया है।

जब्त किए गए वाहनों के मालिकों को ट्रैफिक थाना बुलाया गया है। उन्हें अपने वाहन से संबंधित पूरे कागजात प्रस्तुत करने होंगे। साथ ही लंबित फाइन की पूरी राशि जमा करने के बाद ही पुलिस उनका वाहन छोड़ेगी।

छह महीने में तीन लाख से अधिक बिना हेलमेट वाले पकड़े गए
ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों पर नजर डालें तो अक्टूबर 2024 से मार्च 2025 के बीच 3.14 लाख बाइक चालकों का चालान सिर्फ बिना हेलमेट गाड़ी चलाने के कारण काटा गया है। वहीं नो पार्किंग जोन में खड़े 18,000 से अधिक वाहनों का चालान किया गया। हैरानी की बात यह है कि चालान कटने के बाद भी आधे से ज्यादा वाहन मालिकों ने अब तक फाइन की राशि जमा नहीं की है।

नियम संगत है ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई
विशेषज्ञों के अनुसार, चालान कटने के बाद वाहन मालिक को नियत समय में फाइन की राशि जमा करनी चाहिए। यदि किसी को चालान पर आपत्ति हो, तो उसे अदालत का रुख करना चाहिए। लेकिन बार-बार नियमों का उल्लंघन करने और जुर्माना नहीं भरने की स्थिति में ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन जब्त करने की कार्रवाई उचित और कानून सम्मत मानी जा रही है।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...