Tragic Accident Latest Update : हादसे के समय 100 की रफ्तार में थी बस, शराब के नशे में था ड्राइवर

Tragic Accident Latest Update : हादसे का शिकार हुई बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस की आरंभिक जांच में यूपी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।

डिजीटल डेस्क : Tragic Accident  Latest Update हादसे के समय 100 की रफ्तार में थी बस, शराब के नशे में था ड्राइवर। उन्नाव में जानलेवा भीषण हादसे का शिकार हुई बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस की आरंभिक जांच में यूपी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पता चला है कि हादसे का शिकार हुई बस के ड्राइवर ने गोरखपुर और बस्ती के बीच मंगलवार रात 12 बजे एक ढाबे में सहचालक के साथ शराब पी थी। उसके बाद से नशे में धुत्त ड्राइवर बस को तेज गति से भगा रहा था। लखनऊ टोल पार करने के बाद बस की रफ्तार 100 करीब किमी प्रतिघंटा से अधिक थी। आगे उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर क्षेत्र के अवस्थीखेड़ा के पास बुधवार तड़के पांच बजे ओवटेकिंग लेन में चल रहे दूध टैंकर को बाई ओर से ओवरटेक करने की कोशिश में स्लीपर बस पीछे से दूध के टैंकर में घुस गई। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई जिसमें बिहार के तीन परिवार तो पूरी तरह खत्म हो गए। हादसे में सुरक्षित बचे 22 यात्रियों को दिल्ली में उनके गंतव्य को भेजा जा रहा है।

हादसे का शिकार हुई बस का नहीं म‍िला कोई वैध दस्तावेज

उन्नाव में हादसे का शिकार हुई स्लीपर बस के बारे में आरंभिक जांच में कई बातें सामने आई हैं। जारी जांच के क्रम में अधिकारियों ने बताया कि बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए बस के कोई कागजात पूर्ण नहीं है। फिटनेस से लेकर बीमा तक की अवधि खत्म है। बस का कोई कागजी दस्तावेज भी नहीं मिला है। खेती किसानी करने वाले व्यक्ति के नाम से महोबा जिले में यह बस रजिस्टर्ड बताया जा रहा है। आरंभिक जांच में यह भी पता चला है कि दिल्ली के पहाड़गंज निवासी चंदन जायसवाल बस को अवैध तरीके से संचालित कर रहा है। एआरटीओ प्रवर्तन अरविंद सिंह ने बस नंबर के आधार पर बेहटामुजावर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। डीएम गौरांग राठी ने जिला अस्पताल में घायलों के इलाज के लिए मोर्चा संभाला तो एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा पहले घटनास्थल फिर जिला अस्पताल पहुंचे। एसपी ने बताया कि बस अवैध तरीके से कैसे संचालित हो रही थी इसकी जांच कराई जा रही है।

जांच में मिले तथ्य- शराब पीने के बाद ड्राइवर ने बढ़ा दी थी बस की रफ्तार

हादसे की जांच में जुटी यूपी पुलिस, प्रशासन और आरटीओ की टीमों से मिले ब्योरे के मुताबिक, महोबा रजिस्ट्रेशन नंबर की स्लीपर बस का चालक बिहार के शिवहर से करीब 45 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए चला। उन्नाव के बेहटामुजावर तक पहुंचने के दौरान वह रास्ते में तीन जगह रुका। आखिरी बार वह रात 12 बजे गोरखपुर व बस्ती के बीच एक ढाबा पर रुका था। वहां उसने सहचालक के साथ बैठकर शराब पी थी। वहां से निकलने के बाद उसने बस की रफ्तार बढ़ाई। आगे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर लखनऊ टोल पार करने के बाद रफ्तार 100 किमी प्रतिघंटा से अधिक हो गई। बेहटामुजावर के अवस्थीखेड़ा के पास तड़के पांच बजे ओवरटेकिंग लेन में चल रहे दूध टैंकर को उसने बाईं ओर से ओवरटेक करने की कोशिश की। नशे में होने व तेज रफ्तार के चलते बस टैंकर में पीछे से टकरा गई। टैंकर वहीं पलट गया और उसमें भरा दूध बहने लगा। बस के दाईं ओर का हिस्सा फटता चला गया। अधिकतर यात्री नींद में थे, जिससे किसी को संभलने का मौका नहीं मिला।

हादसे के 20 मिनटों बाद शुरू हो सका था बचाव कार्य

उन्नाव में हुए हादसे का नजारा घटनास्थल पर काफी विभत्स था और लोगों से देखा तक नहीं जा रहा था। चारों ओर खून और दूध सड़क पर पसरा था। हाईवे पर अलसुबह हुए हादसे में किसी का हाथ कटकर अलग हो गया था तो किसी का पैर बीच से फट गया था। चीख पुकार के बीच 20 मिनट बाद पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने पुलिस को जानकारी देकर बचाव कार्य शुरू किया। बताया जा रहा है कि सीओ बांगरमऊ अरविंद कुमार व बेहटामुजावर थाना की पुलिस वहां की सीएचसी की एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गए। सीटों के नीचे दबे यात्रियों को बाहर निकालकर सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टर ने पांच साल के मासूम, तीन महिलाओं व 14 पुरुषों समेत 18 को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल हुए 19 लोगों में 15 को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यूपीडा टीम के अलावा बांगरमऊ व बेहटामुजावर पुलिस ने सीएचसी से एंबुलेंस बुलाकर बस में फंसे लोगों को सीएचसी बांगरमऊ पहुंचाया। 15 को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां से एक को कानपुर एलएलआर अस्पताल व पांच को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। दाईं ओर से बस के टकराने से चालक की साइड का आधे से अधिक हिस्सा फट गया। टैंकर चालक समेत तीन की तत्काल पहचान हो गई थी।

हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई जिसमें बिहार के तीन परिवार तो पूरी तरह खत्म हो गए।
उन्नाव में भीषण हादसे के बाद का दृश्य

राष्ट्रपति, पीएम, सीएम योगी और नीतीश कुमार एवं खड़गे ने व्यक्त की संवेदनाएं

उन्नाव में बुधवार तड़के हुए दर्दनाक हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे,  यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी घायलों से मिलने उन्नाव के अस्पताल पहुंचे। डिप्टी सीएम ने घायलों को उचित उपचार का आश्वासन दिया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को हुई इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इसे ‘बेहद दुखद’ बताया। राष्ट्रपति भवन की ओर से ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा गया कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है। राष्ट्रपति ने इस दुखद दुर्घटना में मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। बयान में कहा गया कि “मैं इस तरह की आकस्मिक मृत्यु के शिकार लोगों के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया लिखा कि ‘उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।‘ प्रधानमंत्री ने उन्नाव में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई दुखद घटना पर दुख व्यक्त किया।

सीएम नीतीश ने हादसे के शिकार लोगों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्नाव हादसे में शिकार हुए बिहार के यात्रियों के लिए अपने कोष से अनुग्रह अनुदान की घोषणा की है। हादसे में मरने वाले बिहार के लोगों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये एवं घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की है। साथ ही नई दिल्ली स्थित बिहार के स्थानीय आयुक्त को यूपी सरकार से लगातार संपर्क बनाए रखते हुए हादसे के शिकार बिहार के लोगों के सभी संभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है। इस बीच यूपी के के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और जिला प्रशासन को घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। एक्स पर सीएम आदित्यनाथ ने लिखा, ‘उन्नाव जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। मैं भगवान श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।

Tragic Accident Latest Update : Tragic Accident Latest Update : Tragic Accident Latest Update : Tragic Accident Latest Update : Tragic Accident Latest Update : Tragic Accident Latest Update : Tragic Accident Latest Update : Tragic Accident Latest Update : Tragic Accident Latest Update : Tragic Accident Latest Update : Tragic Accident Latest Update : Tragic Accident Latest Update : Tragic Accident Latest Update :

 

Share with family and friends: