कोडरमा में पुल की रेलिंग तोड़कर डैम में गिरा ट्रेलर, चालक और खलासी लापता

कोडरमा

कोडरमा. जिले के चंदवारा और हजारीबाग के बरही थाना के सीमा क्षेत्र स्थित जवाहर घाटी में तिलैया डैम में पुल की रेलिंग तोड़कर एक ट्रेलर गिर गया है। घटना के बाद से ट्रक के चालक और खलासी का कोई पता नहीं चल पाया है। फिलहाल चंदवारा और बरही थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और स्थानीय गोताखोरों की मदद से ट्रेलर के चालक और खलासी का पता लगाया जा रहा है।

कोडरमा में पुल की रेलिंग तोड़कर डैम में गिरा ट्रेलर

जानकारी के मुताबिक, ट्रेलर पर छड़ लोड था और वह अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़कर डैम में जा गिरा। दुर्घटना के दौरान ट्रेलर का इंजन और बाकी हिस्सा अलग हो गया था। बरही एसडीपीओ अजित कुमार विमल ने बताया कि ट्रेलर के इंजन और बाकी हिस्से को निकालने के लिए क्रेन मंगाया जा रहा है, जबकि स्थानीय गोताखोर की मदद से चालक और खलासी का पता लगाया जा रहा है।

अमित कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: