जामताड़ा में पटरी पर आए यात्रियों को ट्रेन ने मारी टक्कर, दो की मौत

जामताड़ा में पटरी पर आए यात्रियों को ट्रेन ने मारी टक्कर, दो की मौत

Jamtara : जामताड़ा से विद्यासागर स्टेशन के बीच करमाटांड के पास कालाझरिया में बुधवार शाम रेल पटरी पर अफरातफरी के बीच एक पैसेंजर ट्रेन कई यात्रियों को टक्कर मारते हुए आगे निकल गई।

इससे मौके पर ही दे यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कुछ को यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात तक बच्चाव दल राहत कार्य में जुटा रहा।

घटना में जान गंवाने वाले एक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है, जबकि दूसरे की पहचान बिहार के जमुई जिले के झाझा क्षेत्र के धपरी गांव निवासी सिकंदर कुमार, पिता आदिकाल यादव के रूप में हुई।

बताया जाता है कि बुधवार शाम भागलपुर से यशवंतपुर जानेवाली अंग एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद कुछ यात्रियों ने जंजीर खींचकर ट्रेन को कालाझरिया और काशीांड़ स्टेशन के पास रोक दिया।

इसके बाद ट्रेन पर सवार यात्री अफरातफरी में नीचे कूदने लगे। इस बीच दूसरी पटरी पर समने से आ रही एक अन्य ट्रेन झाझा-आसनसोल पेसेंजर पटरी पर आए यात्रियों को टक्कर माते हुए आगे बढ़ गई।

इसके बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कुछ लोग घायलों को बचाने में जुटे तो कुछ अपना सामान छोड़ भाग खड़े हुए।

 

Share with family and friends: