मुख्यमंत्री के महिला संवाद यात्रा को लेकर बेतिया और मोतिहारी में जबरदस्त तैयारी

मुख्यमंत्री के महिला संवाद यात्रा को लेकर बेतिया और मोतिहारी में जबरदस्त तैयारी

बेतिया/मोतिहारी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 15 दिसंबर से राज्य में महिला संवाद यात्रा करने वाले हैं। जिसकी तैयारी जोरो पर है। बिहार के बेतिया और मोतिहारी में इसकी जबरदस्त तैयारी चल रही है। बता दें कि नीतीश कुमार इसकी शुरुआत बेतिया से करने वाले हैं। दोनों जिलों में सीएम की यात्रा को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है। इसकी भव्य तैयारी दोनों जिलों में की जा रही है।

आपको बता दें कि 15 व 16 दिसंबर को बिहार के मुखिया नीतीश कुमार बेतिया आने वाले हैं। पश्चिम चंपारण जिला से इस बार भी अपनी संवाद यात्रा की शुरुआत करेंगे। वाल्मीकिनगर व मझौलिया में जीवीका दीदियों से संवाद करेंगे व कई जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन करेंगे। इसकी तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट हो उनके आगमन पर कोइ परेशानी नहीं हो काम करा रहा है। मझौलिया के धोकराहा पंचायत में मनरेगा से आदर्श उद्दान पार्क व पोखरा का तेजी से जीर्णोद्धार का कार्य कराया जा रहा है। वहीं आज से दो साल पहले लगा जीम को हटा नए जीम लगाने का कवायद शुरू हो गया है। साथ ही रंग रोगन का काम भी तेजी से कराया जा रहा है। नीतीश के काफिले को कोइ परेशानी नहीं हो इसके लिए सड़क के किनारे लगे मिट्टी ढुलकन को भी मनरेगा मजदूरों से कराया जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट अमृत सरोवर का भी मुख्यमंत्री करेंगे निरीक्षण।

इस संबंध में यहां काम कर रहे मनरेगा मजदूर श्रीमती देवी, सुरेंद्र महतो और सुजीत कुमार ने बताया कि हमलोगों को इस पंचायत में हमेशा काम मिलते रहता है। अब हमलोग मजदूरी करने बाहर नहीं जाते है अपने पंचायत में ही काम कर अपने व अपने परिवार का भरण पोषण करते है। सरकार का यह बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है।

वहीं इस संबंध में मझौलिया प्रखंड के मनरेगा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट अमृत सरोवर जहा हर समय 10 हजार क्यूसेक पानी रहता है। मुख्यमंत्री यहां का निरीक्षण करेंगे। इस अमृत सरोवर के चारों तरफ पेड़ पौधा भी लगाया गया है, इस पंचायत में 30 से 35 यूनिट पेड़ भी लगाए गए हैं। जिससे यहां तालाब के चारों तरफ हरियाली है। साथ ही इसमें मत्स्य पालन भी हो रहा है। गर्मी में जब चारों तरफ पानी सुख जाता है तब भी यहां इस तालाब में पानी रहता है। जिससे किसान अपने फसलो में जहा पानी पटवन का काम करते है तो पशु पंछी पानी पीते हैं।

वहीं इस संबंध में धोकराहा पंचायत के मुखिया आशीष भट्ट ने बताया कि 15 व 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है। जिसके मद्देनजर इस पंचायत में कई योजना पर काम चल रहा है। इससे पंचायत का विकास हो रहा है। मनरेगा के तहत मजदूरों को काम मिलाने से मजदूरों का पलायन नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री यहां कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घटान करेंगे जो हमारे पंचायत के लिए काफी खुशी की बात है। वहीं धोकराहा पंचायत में हो रहे कार्यो में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए जिला पदाधिकारी से लेकर सभी जिला स्तरीय अधिकारी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर समय समय से आकर निरीक्षण भी कर रहे हैं। ताकी यहां हो रहे काम में मुख्यमंत्री को किसी प्रकार का त्रुटि ना दिखे।

CM नीतीश के आगमन को लेकर पूर्वी चंपारण जिले में भी तैयारी जोर-जोरो पर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित बिहार की यात्रा को लेकर पूर्वी चंपारण जिले में भी तैयारी जोर-जोर से चल रही है। पूर्वी चंपारण के सुगौली प्रखंड के चुनाव पंचायत का चयन सीएम के कार्यक्रम को लेकर हुआ है जहां सीएम योजना का धरातल पर जायजा लेंगे। वहीं सुगाव पंचायत के नव निर्मित पंचायत सरकार भवन की रंग-रोहन, तालाब का जिर्णोधार और जीविका भवन के साथ-साथ आरपीएस सेंटर बनाया जा रहा है। वहीं गांव में नल जल योजना के साथ-साथ बिजली कनेक्शन, हर पोल पर सोलर लाइट भी लगाने का की प्रक्रिया काफी तेज कर दी गई है।

यह भी देखें :

CM नीतीश के आगमन को लेकर पूर्वी चंपारण जिले में भी तैयारी जोर-जोरो पर

जिले के प्रभारी डीएम-एसपी के साथ-साथ तमाम पदाधिकारी लगातार सुगाव पंचायत के प्रस्तावित स्थल का कैंप कर रहे हैं। पूरी सरकार गाव में तैनात हो गई है। साथ ही नीतीश कुमार के सुगाव पंचायत में आगमन को लेकर पंचायत के लोगों में काफी खुशी है। लोग सीएम का इंतजार कर रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद भी दिया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि हमारे लिए ऐतिहासिक पल है ऐसा लग रहा है जैसे मुख्यमंत्री के आने से पहले गांव में दिवाली जैसा माहौल है। सभी पदाधिकारी और अधिकारी हमारे गांव में आकर कैंप कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 109 मुफ्त औषधि वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

दीपक कुमार और सोहराब आलम की रिपोर्ट

Share with family and friends: