Thursday, August 7, 2025

Related Posts

ट्रंप का भारत पर टैरिफ वार, 25 प्रतिशत अतिरिक्त लगाया, कुल 50 प्रतिशत हुआ टैरिफ

Desk. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर टैरिफ का बड़ा वार किया है। बुधवार शाम उन्होंने भारत से आयातित वस्तुओं पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का कार्यकारी आदेश साइन किया है। इसके साथ ही भारत पर कुल टैरिफ अब 50 प्रतिशत हो गया है।

ट्रंप का भारत पर टैरिफ वार

अमेरिका ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई भारत द्वारा रूस से लगातार तेल खरीदने के जवाब में की गई है। इससे पहले भी ट्रंप प्रशासन ने 25 प्रतिशत टैरिफ और पेनल्टी का ऐलान किया था।

अंतरराष्ट्रीय संकेत और नीति का सख्त रुख

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाइट हाउस ने कहा है कि यह निर्णय भारत तक ही सीमित नहीं रहेगा। अमेरिका ने संकेत दिया है कि यदि दुनिया के अन्य देश भी रूस से तेल का प्रत्यक्ष या परोक्ष आयात करते हैं, तो उनके खिलाफ भी इसी तरह की आर्थिक कार्रवाई की जा सकती है। हालांकि आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि रूस या प्रभावित देश अमेरिका की नीतियों के अनुरूप कदम उठाते हैं, तो इस टैरिफ नीति में संशोधन संभव है।

तेल व्यापार बना विवाद की वजह

अमेरिका का दावा है कि भारत द्वारा रूस से डिस्काउंटेड दरों पर कच्चे तेल की खरीद न केवल अमेरिकी प्रतिबंधों की अनदेखी है, बल्कि इससे रूस को युद्ध के समय आर्थिक समर्थन मिल रहा है। इस टैरिफ बढ़ोतरी पर अब तक भारत सरकार की कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe