नई दिल्ली : ट्विटर को खरीदने संबंधी करार तोड़ने पर कंपनी ने टेस्ला के मालिक
और दुनिया के सबसे अमीर शख्सियत एलन मस्क के खिलाफ अमेरिका के
डेलावेयर की अदालत में मुकदमा कर दिया है.
मस्क ने ट्विटर खरीदने को लेकर 44 अरब डॉलर की डील की थी लेकिन बाद में
उन्होंने इस करार को खत्म करने की घोषणा कर दी.
ट्विटर ने कोर्ट से मांग की है कि एलन मस्क को 54.20 डॉलर के हिसाब से
प्रति ट्विटर शेयर पर समझौता पूरा करने का आदेश दे.
मस्क ने ट्विटर डील खत्म करने की थी घोषणा
इसी साल अप्रैल में मस्क ने ट्विटर खरीदने की घोषणा की थी लेकिन अगले महीने यानी मई में इस करार को अस्थायी तौर पर रोकने की बात कही. हाल ही में मस्क ने यह कहकर डील खत्म करने का फैसला किया कि ट्विटर के स्पैम व फर्जी खातों की सही संख्या का पता नहीं है और बार-बार मांगे जाने के बाद भी पुख्ता जानकारी नहीं मुहैया कराई गई.
शेयर बाजार में आई गिरावट
जबकि ट्विटर ने एलन मस्क पर विलय के समझौते के उल्लंघन के आरोप लगाते हुए कहा है कि मस्क ने इसलिए समझौते से हाथ खींच लिए क्योंकि यह अब उनके व्यक्तिगत हितों को पूरा नहीं करता है. ट्विटर का कहना है कि एलन मस्क के डील के लिए सहमत होने के बाद टेस्ला के शेयरों के साथ शेयर बाजार में गिरावट आई जिससे टेस्ला की हिस्सेदारी घटी. जिसके कारण मस्क ने डील से हाथ खींचे.
ट्विटर पर लोकप्रिय हैं एलन मस्क
अमेरिकी के अग्रणी उद्यमी की पहचान रखने वाले एलन मस्क ने 2004 में इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला की नींव रखी. मस्क ट्विटर पर भी काफी लोकप्रिय हैं. ट्विटर पर उनके सौ मिलियन फॉलोवर्स हैं.