Sunday, September 28, 2025

Related Posts

Gumla: चैनपुर में बैल चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार, बैल भी बरामद

Gumla: चैनपुर थाना क्षेत्र के बरवेनगर गांव में गुरुवार रात हुई बैल चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोरी हुए बैल को बरामद कर लिया है और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Gumla: चैनपुर में बैल चोरी

बरवेनगर निवासी हसद मियां (60) ने बताया कि गुरुवार रात उनके घर के पास बंधा हुआ बैल अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया। सुबह जब परिवार के सदस्यों ने बैल को गायब पाया तो आसपास खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित परिवार ने चैनपुर थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

Gumla: बैल चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार

सूचना मिलते ही चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम में एसआई दिनेश कुमार, विजय उरांव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम ने सघन छानबीन शुरू की और गुप्त सूचना के आधार पर बरवेनगर के ही दो युवकों कलीम खान और रमजान मियां को हिरासत में लिया।

पूछताछ के बाद दोनों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, जिसके बाद उनके पास से चोरी गया बैल भी बरामद कर लिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

सुंदरम केशरी की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe