मोकामा : मोकामा के हाथीदह में गंगा स्नान के दौरान दो बच्चे डूब गए जिसमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज जारी है। दोनों की उम्र 10 से 12 साल के बीच बताई गई है। बताया जाता है कि हाथीदह थाना क्षेत्र के हाथीदह टीओपी गंगा घाट पर दरियापुर के रहने वाले दो बच्चे स्नान करने चले गए। नहाने के क्रम में उनका पांव फिसल गया। उन्हें बचाने की कोशिश की गई। स्नान कर रहे अन्य ग्रामीणों ने दोनों को तत्काल निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां एक की मौत हो गई, वहीं दूसरे का इलाज जारी है।
मृतक की पहचान मोहम्मद दिलनवाज पिता मोहम्मद मुख्तार उर्फ बबलू के रूप में हुई है। वहीं इलाजरत बच्चे की पहचान मोहम्मद समीर पिता मोहम्मद मुस्तफा दोनों निवासी दरियापुर के रूप में हुई है। हाथीदह थाना ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। उल्लेखनीय है की अबतक सिर्फ हाथीदह थाना क्षेत्र में ही डूबने से एक दर्जन युवाओं व बच्चों की मौत हो चुकी है।
https://22scope.com/emergency-landing-of-indigo-plane-at-patna-airport/
विकाश कुमार की रिपोर्ट