Jamtara: फर्जी पुलिस बनकर युवक को अपहरण करने के मामले में दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, 14 जुलाई 2025 को बिन्दापाधर थाना क्षेत्र में एक युवक के अपहरण की घटना प्रकाश में आई थी। एक व्यक्ति ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर युवक को जबरन वाहन में बैठा लिया और अपहरण कर लिया।
Jamtara: अपहरण मामले में दो गिरफ्तार
इस संबंध में बिन्दापाधर थाना कांड संख्या 52/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाला के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मात्र 24 घंटे के अंदर युवक को सकुशल बरामद कर लिया।
Jamtara: दोनों ने अपराध स्वीकार किया
जांच के क्रम में पुलिस ने अपहरण में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के नाम अजीज अब्दुल उर्फ शेख गुलाम, पिता – अब्दुल रूउप, निवासी – पुकुरिया, वार्ड संख्या 2, रंजन बाजार, थाना दुबराजपुर, जिला बीरभूम (पश्चिम बंगाल) तथा इयार हुसैन उर्फ काला खान, पिता – अनारूल खान, निवासी – घाट गोपालपुर, थाना दुबराजपुर, जिला बीरभूम (पश्चिम बंगाल) हैं।
गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि वे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और गांवों से साइबर अपराधियों और उनके परिजनों को उठाकर फिरौती वसूलते थे। इसके अलावा वे उनके पास मौजूद पैसों की भी लूटपाट करते थे।
Highlights