जड़ी बूटी से बनाई टीबी की दवा, खाने से दो की मौत, चार गंभीर बीमार

जड़ी बूटी

चैनपुर. जड़ी बूटी से टीबी बीमारी की दवा बनाकर खाने व दूसरे को खिलाने से दो लोगों को मौत हो गयी है, जबकि चार गंभीर रूप से बीमार है। मृतकों की पहचान 40 वर्षीय वैध सुधीर तिर्की और बसंत तिर्की के रूप में हुई। वहीं मरीजों में मृतक बसंत की पत्नी सुषमा तिर्की, बेटा शशि तिर्की, बादल टोप्पो व सुजीत तिर्की शामिल है। सभी मरीजों का सदर अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है।

जड़ी बूटी से बनाई टीबी की दवा खाने से दो की मौत

अत्यंत गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने सुजीत तिर्की को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया है। हालांकि परिजन उसे रिम्स नहीं ले जाकर शहर के ही एक प्राइवेट क्लिनिक में भर्ती कराए है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया जाता है कि सुजीत ही टीबी रोग से ग्रसित है और वह सीलफड़ी गांव का रहने वाला है।

जड़ी बूटी का दवा खाने के बाद उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है। इधर दो लोगों की मौत की सूचना के बाद सदर थाना की पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं जीरो एफआईआर यूडी का मामला दर्ज कर केस को चैनपुर पुलिस के पास ट्रांसफर कर दिया गया है। अब पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।

सुंदरम केशरी की रिपोर्ट

Share with family and friends: