रांची. सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस को पंजाब सरकार ऐतिहासिक रूप से मनाने की तैयारी कर रही है। इस अवसर पर भव्य राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर की गणमान्य हस्तियों को आमंत्रित किया गया है।
शहादत दिवस में शामिल होने का निमंत्रण
इसी सिलसिले में शुक्रवार को पंजाब सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह और राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की। दोनों मंत्रियों ने उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए औपचारिक निमंत्रण पत्र सौंपा।
मुलाकात को लेकर झारखंड सीएमओ ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पंजाब के राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी।”
Highlights
















