कोडरमा : जिले के छात्र-छात्राएं, बेरोजगार युवक और सरकारी कर्मचारियों को कंप्यूटर शिक्षा में दक्ष बनाने के लिए डीईजीएस कंप्यूटर ट्रेनिंग की शुरुआत की गई है। इस ट्रेनिंग सेंटर में दो हजार लोगों को निःशुल्क कंप्यूटर की बेसिक जानकारी देने का लक्ष्य रखा गया है।
इस कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में कोई भी व्यक्ति जो कंप्यूटर की बेसिक जानकारी लेना चाहता है अपना निबंधन करा कर निशुल्क प्रशिक्षण हासिल कर सकता है। उपायुक्त आदित्य रंजन की पहल पर कंप्यूटर बेसिक ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के अलावे रोजगार की तलाश में जुटे युवक और सरकारी कर्मचारियों को यह बेसिक ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि उन्हें कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में निपुण बनाया जा सके।
कंप्यूटर बेसिक ट्रेनिंग सेंटर में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक क्लास चलेगा। हर घंटे अलग-अलग बैच में 20 लोगों को ट्रेनिंग दी रही है। फिलहाल ट्रेनिंग के लिए 2 प्रशिक्षक नियुक्त किए गए हैं जो कंप्यूटर की बेसिक ट्रेनिंग यहां आने वाले लोगों को दे रहे हैं।
कंप्यूटर की बेसिक ट्रेनिंग पाने के लिए अब तक 300 छात्र-छात्राओं और युवाओं ने अपना निबंधन करा लिया है और लगातार यह प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा सुबह 9 से 10 बजे तक सरकारी कर्मचारियों को कंप्यूटर की बेसिक ट्रेनिंग दी जा रही है। कंप्यूटर की ट्रेनिंग पा रहे छात्राओं का मानना है कि आज के लाइफ में कंप्यूटर की जानकारी काफी अहम है और इस निशुल्क ट्रेनिंग सेंटर में कंप्यूटर का ट्रेनिंग पाकर उन्हें काफी फायदा होने वाला है।
कुशल कोडरमा के निर्माण को लेकर जिले के लोगों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाया जा रहा है और इस दिशा में जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी के द्वारा शुरू किया गया कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर मील का पत्थर साबित होगा। कंप्यूटर ट्रेनिंग पाने के लिए न तो उम्र की कोई लिमिटेशन है और न ही किसी तरह की कोई बाध्यता। कोई भी कम्प्यूटर की ट्रेनिंग ले सकता है।
रिपोर्ट : कुमार अमित