रांची: अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को ठोंका – सदर थाना क्षेत्र में कोकर स्थित रामलखन सिंह यादव कॉलेज के समीप शुक्रवार की रात लगभग 11:30 बजे एक अनियंत्रित कार (जेएच 09 एबी 7944) ने बाइक सवार को धक्का मार दिया।
दुर्घटना में बाइक सवार अविनाश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद पेट्रोलिंग गाड़ी तो मौके पर पहुंची, लेकिन ड्यूटी पर तैनात दारोगा घायल को अस्पताल ले जाने के बजाए पहले दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों की चाबी निकालने में व्यस्त हो गए। इसके बाद मौके पर जुटी भीड़ आनन-फानन में घायल को अस्पताल ले जाने का प्रयास करने लगी।
अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को ठोंका
दारोगा को यह नागवार गुजरा और सभी को वहां से भागने को कहा। भीड़ नहीं हटी तो दारोगा ने मदद करने के लिए पहुंचे लोगों पर ही लाठियां बरसानी शुरू कर दी। इसके बाद भीड़ भी उत्तेजित होकर दारोगा से भिड़ गई। दारोगा ने तुरंत स्थिति को भांप लिया और खुद को कमजोर पड़ते देख भागते हुए गाड़ी में जाकर बैठ गए। इसके बाद लोगों ने स्कूटी पर बैठाकर घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
दारोगा द्वारा मारपीट करते देख दैनिक भास्कर के रिपोर्टर ने तुरंत सिटी एसपी को जानकारी दी, इसके बाद पीसीआर भी वहां पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को थाना ले गई।
सदर थानेदार लक्ष्मीकांत ने बताया कि अविनाश कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पेट्रोलिंग में दारोगा विनोद पासवान की ड्यूटी थी। हालांकि उसने भीड़ में मौजूद लोगों पर लाठियां बरसाई है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।