पटना : बजट सत्र को लेकर बिहार विधानसभा व विधान परिषद में सदन की कार्यवाही चल रही है।
Highlights
मंत्री विजेंद्र यादव अपराध नियंत्रण बिल सदन में पेश किया।
बिल के पक्ष में बहुमत होने पर विधानसभा में अपराध नियंत्रण बिल पास हुआ।
मंत्री विजेंद्र यादव ने सदन में कहा कि इस बिल के तहत राज्य में माफिया राज को समाप्त करने में विशेष बल मिलेगा।
बिहार अपराध नियंत्रण बल सदन में पेश किए जाने पर भाजपा के विधायक नीरज कुमार बबलू ने बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि इस बिल से उत्तर प्रदेश की तर्ज पर योगी मॉडल कानून के तहत बिहार से अपराधियों का खत्मा होगा।
बुलडोजर बिहार में भी चलाए जाएंगे। इस बात को लेकर विपक्ष को खुश होना चाहिए।
नीरज बबलू ने कहा कि सरकार के इस कानून से विपक्ष डरी हुई है।
कुमार गौतम की रिपोर्ट