केंद्रीय मंत्री चिराग ने पटना स्थित आवास पर छठ पूजा की निभाईं रस्में

केंद्रीय मंत्री चिराग ने पटना स्थित आवास पर छठ पूजा की निभाईं रस्में

पटना : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज यानी सात नवंबर का तीसरा दिन है। सभी छठ व्रती डूबते हुए सूर्य का अर्घ्य दे रहे हैं। वहीं लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पटना स्थित श्री कृष्णापुरी निजी आवास पर छठ पूजा की रस्में निभाईं। बता दें कि चार दिनों का यह महापर्व कल यानी आठ नवंबर को समाप्त हो जाएगा।

आपको बता दें कि थोड़ी देर पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल, मंत्री विजेंद्र यादव दीघा के नासरीगंज घाट से लेकर विभिन्न घाटों पर छठ महापर्व के निमित्त संध्या अर्घ्य का जायजा ले रहे हैं। सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है।

चिराग पासवान ने स्व. शारदा सिन्हा को याद करते हुए कहा कि वह हमेशा याद आएंगी। वहीं झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि दोनों जगहों पर एनडीए की सरकार बनने जा रही है और जहां उपचुनाव हो रहा है सभी सीटें हमलोग जीतेंगे।

यह भी पढ़े : छठ व्रती डूबते हुए सूर्य को दे रहे अर्ध्य, पटना के घाटों पर उमड़ा जनसैलाब

यह भी देखें :

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: